ETV Bharat / state

देहरादून में आसमान से बरसी आफत, चालक सहित उफनते नाले में बही कार

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:38 PM IST

सोमवार को हुई बारिश से पूरी राजधानी पानी-पानी हो गई थी. शहर में चारों ओर बाढ़ जैसे हालात बन गए थे.

देहरादून
देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान से आफत बरस रही है. भारी बारिश के कारण सभी नदी और बरसाती गदेरे उफान पर है. ऐसे समय में नदी और नालों के आसपास जाने का मतलब जान जोखिम में डालना है. सोमवार को रायपुर थाना क्षेत्र के सोमनाथ नगर इलाके के एक कार उफने नाले में बहने लगी थी. जब से हादसा हुआ एक व्यक्ति कार में मौजूद था.

चालक सहित उफनते नाले में बही कार.

कार के नाले में बहने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो पता चला कि कार कुछ दूर जाकर फंस गई थी. रेस्क्यू टीम जैसे-कैसे रस्सों के सहारे कार तक पहुंची, लेकिन कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. पुलिस ने कार चालक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

पढ़ें- दून में बारिश का रौद्र रूप: उफान पर रिस्पना-बिंदाल, दून स्कूल की गिरी दीवार

आखिर में पुलिस ने गाड़ी के नंबर के जरिए उसका पता निकाला घरवालों से संपर्क किया तो पता चला कि चालक का नाम धनवीर सिंह है, जो उस समय कार में ही मौजूद था, लेकिन जब कार नाले में बहने लगी तो वह कूद गया था, जिस कारण उसकी जान बच गई थी.

देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान से आफत बरस रही है. भारी बारिश के कारण सभी नदी और बरसाती गदेरे उफान पर है. ऐसे समय में नदी और नालों के आसपास जाने का मतलब जान जोखिम में डालना है. सोमवार को रायपुर थाना क्षेत्र के सोमनाथ नगर इलाके के एक कार उफने नाले में बहने लगी थी. जब से हादसा हुआ एक व्यक्ति कार में मौजूद था.

चालक सहित उफनते नाले में बही कार.

कार के नाले में बहने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो पता चला कि कार कुछ दूर जाकर फंस गई थी. रेस्क्यू टीम जैसे-कैसे रस्सों के सहारे कार तक पहुंची, लेकिन कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. पुलिस ने कार चालक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

पढ़ें- दून में बारिश का रौद्र रूप: उफान पर रिस्पना-बिंदाल, दून स्कूल की गिरी दीवार

आखिर में पुलिस ने गाड़ी के नंबर के जरिए उसका पता निकाला घरवालों से संपर्क किया तो पता चला कि चालक का नाम धनवीर सिंह है, जो उस समय कार में ही मौजूद था, लेकिन जब कार नाले में बहने लगी तो वह कूद गया था, जिस कारण उसकी जान बच गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.