विकासनगर: अब चकराता घूमने के लिए पर्यटकों को अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. क्योंकि चकराता कैंट बोर्ड ने पर्यटकों के वाहनों के प्रवेश पर शुल्क बढ़ा दिया है. ये फैसला बोर्ड बैठक में लिया गया था. 1 अक्टूबर से चकराता में पर्यटकों के दोपहिया वाहनों से लेकर 6 टायर वाहनों के प्रवेश पर 50 रुपए से लेकर 150 रुपए तक का शुल्क वसूला जाएगा.
चकराता कैंट बोर्ड ने 14 सितंबर 2019 को हुई बोर्ड बैठक में ये प्रस्ताव पारित हुआ था. जिसके तहत चकराता प्रवेश करने पर पर्यटकों से दोपहिया वाहन के लिए 50, फोर व्हीलर के लिए 100 रूपए व 6 पहिया वाहन 150 रुपए प्रतिदिन प्रवेश शुल्क वसूला जाएगा.
पढ़ें- लामबगड़ में नहीं रुक रहा पहाड़ी से बोल्डर गिरने का सिलसिला, बदरीनाथ हाईवे फिर बंद
इसके अलावा उत्तराखंड में रजिस्टर्ड सरकारी, लोकल व निजी वाहनको कैंट बोर्ड द्वारा छूट प्रदान की गई है. साथ ही कमर्शियल वाहनों को मासिक पास बनाने के लिए सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. कैंट बोर्ड चकराता के उपाध्यक्ष चंदन सिंह रावत ने बताया कि यह शुल्क पर्यटक वाहनों से लिया जाएगा. छावनी परिषद की जनता को शुल्क से छूट दी गई है. उत्तराखंड में रजिस्टर्ड वाहनों को भी छूट प्रदान की गई है. कमर्शियल वाहनों के लिए सीईओ ने 1 हफ्ते का समय दिया है. स्थानीय वाहन स्वामी अपनी समस्या को रखे उनके लिए मासिक पास बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.