ETV Bharat / state

खुशखबरी! उत्तराखंड में खुलेगा IIMC का परिसर, सांसद बलूनी ने की पहल

अनिल बलूनी ने आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अनुरोध किया कि उत्तराखंड में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन का एक परिसर खोला जाए. पत्रकारिता और लेखन में जाने वाली प्रतिभाओं को उत्तराखंड में ही शिक्षण, प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त हो सकेगा.

IIMC in Uttarakhand
उत्तराखंड में खुलेगा IIMC का परिसर.
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 2:16 PM IST

देहरादून: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के ऑफिस से जारी सूचना के मुताबिक उत्तराखंड में IIMC (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन) एक परिसर खोलने का आवेदन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को दिया गया है. जिस पर उनकी तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई है.

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अनुरोध किया कि उत्तराखंड में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन का एक परिसर खोला जाए. ताकि पत्रकारिता और लेखन में जाने वाली प्रतिभाओं को उत्तराखंड में ही शिक्षण, प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त हो सके.

उत्तराखंड में खुलेगा IIMC का परिसर.

ये भी पढ़ें: देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

सांसद बलूनी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तराखंड का बहुत बड़ा योगदान है. उत्तराखंड की अनेक हस्तियों ने इस क्षेत्र में बड़ी सेवा की हैं. ऐसे में अगर देवभूमि उत्तराखंड में एक विश्व स्तरीय संस्थान उपलब्ध होगा तो पत्रकारिता के क्षेत्र में राज्य ही नहीं देश को भी अनेक प्रतिभाएं प्राप्त होंगी.

सांसद बलूनी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने बहुत सकारात्मक रूप में उनके अनुरोध को स्वीकार किया और आश्वस्त किया है कि वह इस दिशा में गंभीर प्रयास करेंगे. उन्हें पूर्ण आशा है कि राज्य को शीघ्र आईआईएमसी का एक परिसर प्राप्त होगा.

देहरादून: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के ऑफिस से जारी सूचना के मुताबिक उत्तराखंड में IIMC (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन) एक परिसर खोलने का आवेदन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को दिया गया है. जिस पर उनकी तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई है.

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अनुरोध किया कि उत्तराखंड में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन का एक परिसर खोला जाए. ताकि पत्रकारिता और लेखन में जाने वाली प्रतिभाओं को उत्तराखंड में ही शिक्षण, प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त हो सके.

उत्तराखंड में खुलेगा IIMC का परिसर.

ये भी पढ़ें: देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

सांसद बलूनी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तराखंड का बहुत बड़ा योगदान है. उत्तराखंड की अनेक हस्तियों ने इस क्षेत्र में बड़ी सेवा की हैं. ऐसे में अगर देवभूमि उत्तराखंड में एक विश्व स्तरीय संस्थान उपलब्ध होगा तो पत्रकारिता के क्षेत्र में राज्य ही नहीं देश को भी अनेक प्रतिभाएं प्राप्त होंगी.

सांसद बलूनी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने बहुत सकारात्मक रूप में उनके अनुरोध को स्वीकार किया और आश्वस्त किया है कि वह इस दिशा में गंभीर प्रयास करेंगे. उन्हें पूर्ण आशा है कि राज्य को शीघ्र आईआईएमसी का एक परिसर प्राप्त होगा.

Last Updated : Aug 26, 2020, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.