देहरादून: नगर निगम प्रशासन लगातार भवन कर वसूली के लिए प्रयासरत है. वहीं नगर निगम प्रशासन दोबारा 11 नवंबर से 23 नवंबर तक वार्डों में कैंप लगाने जा रहा है. राजधानी देहरादून में 11 स्थानों पर कैंप लगेंगे. जिसकी तैयारी नगर निगम प्रशासन ने पूरी कर ली हैं.
गौर हो कि इस बार कैंप में डिजिटल माध्यम से भी भवन कर भुगतान किया जा सकेगा हर कैंप में एक-एक पीओएस मशीन को रखने के आदेश दिए गए हैं. 11 नवंबर को विंडलास रेजिडेंसी नेहरू रोड डालनवाला, 11 नवंबर को ही मेन कौलागढ़ नियर पोस्ट ऑफिस, 12 नवंबर को पार्षद कार्यालय रेस कोर्स, 12 नवंबर को प्रेमपुर माफी कौलागढ़, 13 नवंबर को पार्षद कार्यालय रेस कोर्स, 15 नवंबर को अदैत आश्रम अंसारी मार्ग, 15 को ही नवंबर- राम मंदिर दीपलोक कॉलोनी, 18 को कालूमल धर्मशाला राजा रोड, 18 को ही आंचल डेयरी रायपुर रोड
20 को बी ब्लॉक प्रगति विहार, 23 को पार्षद कार्यालय टर्नर रोड पर कैंप लगाया जाएगा.
पढ़ें-शंखनाद रैली को अनुमति नहीं मिलने पर हरीश रावत का मौन उपवास, ND तिवारी के घर भी जाएंगे
नगर निगम द्वारा लगाए गए कैंप में करदाता 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक टैक्स जमा कर सकते हैं. मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि करदाताओं की सहूलियत को देखते हुए वार्डों में कैंप लगाए जा रहे हैं, जोकि 11 नवंबर से 23 नवंबर तक 11 स्थानों पर लगेंगे. करदाता सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक कैंप में टैक्स जमा कर सकेंगे.