ETV Bharat / state

उत्तराखंड: मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ अभियान, 15 दिन में वसूला गया 4 लाख का जुर्माना

author img

By

Published : May 30, 2022, 4:51 PM IST

उत्तराखंड में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 15 दिन का विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Uttarakhand
देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यातायात निदेशालय के निर्देश पर 13 से 27 मई तक का 15 दिन विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान ऐसे वाहनों को टारगेट किया गया, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग किया जाता है. 15 दिन में मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर की संख्या 235 निकली, 1084 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 146 वाहनों को सीज किया गया. इस दौरान 03 लाख 94 हजार 800 का जुर्माना वसूला गया.

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि ज्यादातर दोपहिया वाहनों पर मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग किया जाता है. ऐसे वाहनों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया था. ऐसे वाहनों से पटाखे की आवाज निकालकर ये लोग आसपास के लोगों की परेशानी का कारण बनते है. अभियान के दौरान उतारे गये मॉडिफाइड साइलेंसरों का प्रयोग रोलर से रूप में किया जायेगा, ताकि भविष्य में दोबारा प्रयोग न किया जा सके.

जिला वाहन चालानसीजजुर्माना (₹)
उत्तरकाशी0714011,000/-
टिहरी00690364,000/-
पौड़ी गढ़वाल00960270,000/-
रुद्रप्रयाग 00020000
चमोली0104003,000/-
देहरादून43461571,50,300
हरिद्वार271082026,000/-
नैनीताल51893626,000/-
उधम सिंह नगर962162344,000/-
अल्मोड़ा0606001,000/-
चंपावत0001001,000/-
बागेश्वर0212021,000/-
पिथौरागढ़0206027,500/-
कुल 2351084146 3,94,800


देहरादून: उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यातायात निदेशालय के निर्देश पर 13 से 27 मई तक का 15 दिन विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान ऐसे वाहनों को टारगेट किया गया, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग किया जाता है. 15 दिन में मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर की संख्या 235 निकली, 1084 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 146 वाहनों को सीज किया गया. इस दौरान 03 लाख 94 हजार 800 का जुर्माना वसूला गया.

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि ज्यादातर दोपहिया वाहनों पर मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग किया जाता है. ऐसे वाहनों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया था. ऐसे वाहनों से पटाखे की आवाज निकालकर ये लोग आसपास के लोगों की परेशानी का कारण बनते है. अभियान के दौरान उतारे गये मॉडिफाइड साइलेंसरों का प्रयोग रोलर से रूप में किया जायेगा, ताकि भविष्य में दोबारा प्रयोग न किया जा सके.

जिला वाहन चालानसीजजुर्माना (₹)
उत्तरकाशी0714011,000/-
टिहरी00690364,000/-
पौड़ी गढ़वाल00960270,000/-
रुद्रप्रयाग 00020000
चमोली0104003,000/-
देहरादून43461571,50,300
हरिद्वार271082026,000/-
नैनीताल51893626,000/-
उधम सिंह नगर962162344,000/-
अल्मोड़ा0606001,000/-
चंपावत0001001,000/-
बागेश्वर0212021,000/-
पिथौरागढ़0206027,500/-
कुल 2351084146 3,94,800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.