ETV Bharat / state

लोक सेवा आयोग की इस साल 11 परीक्षाएं प्रस्तावित, हाल ही में इन परीक्षाओं के जारी हुए रिजल्ट - Calendar has been released

Uttarakhand Recruitment Exam Calendar प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परीक्षाओं का कार्यक्रम कैलेंडर जारी कर दिया गया है.वहीं दूसरी ओर लोक सेवा आयोग की तरफ से भी विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किए गए हैं. लोक सेवा आयोग की तरफ से पूर्व में आयोजित परीक्षा और परिणाम को निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद दोबारा लिखित परीक्षा कराई गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 8:23 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए परीक्षाओं का कार्यक्रम कैलेंडर जारी किया गया है. इसके तहत इस साल आगामी दो महीना में कुल 11 परीक्षाएं प्रस्तावित है. उधर लोक सेवा आयोग की तरफ से अब तक विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किया जा चुके हैं.

राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लोक सेवा आयोग की तरफ से परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है. प्रदेश में आगामी 2 महीने नवंबर और दिसंबर में कुल 11 परीक्षाओं का कार्यक्रम कैलेंडर जाए किया गया है. उधर इस महीने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किए गए हैं. जिन परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं, उसमें राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2021 शामिल है. इस परीक्षा को पूर्व में आयोजित किया गया था, लेकिन बाद में इस परीक्षा और परिणाम को निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद इसी साल अगस्त में इसके लिए फिर से लिखित परीक्षा की गई थी, जिसके परिणाम घोषित किए गए हैं.
पढ़ें-विभागों में कर्मचारियों की कमी दूर करने वाले आयोग खुद खाली, सरकार का लक्ष्य कैसे होगा पूरा?

इसमें सहायक अभियंता सिविल के लिए 450 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है, सहायक अभियंता यांत्रिक के लिए 44 नाम की सूची जारी की गई. सहायक विद्युत निरीक्षक के लिए 10 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण पाया गया. इसी तरह सहायक अभियंता विद्युत और सहायक अभियंता कृषि के लिए क्रमशः 10 और 25 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई. इससे पहले उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2023 का परिणाम भी इसी साल में जारी किया गया था. इसमें राज्य के कुल 237 परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण होने के बाद सूची जारी की गई थी.उधर दूसरी तरफ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से साल 2023 में अगले 2 महीनों के भीतर कुल 11 परीक्षाओं को कराया जाना प्रस्तावित किया गया है. इसमें नवंबर के दौरान कुल चार परीक्षाएं जबकि दिसंबर महीने में 7 परीक्षाओं को कराया जाना प्रस्तावित है.

देहरादून: उत्तराखंड में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए परीक्षाओं का कार्यक्रम कैलेंडर जारी किया गया है. इसके तहत इस साल आगामी दो महीना में कुल 11 परीक्षाएं प्रस्तावित है. उधर लोक सेवा आयोग की तरफ से अब तक विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किया जा चुके हैं.

राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लोक सेवा आयोग की तरफ से परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है. प्रदेश में आगामी 2 महीने नवंबर और दिसंबर में कुल 11 परीक्षाओं का कार्यक्रम कैलेंडर जाए किया गया है. उधर इस महीने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किए गए हैं. जिन परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं, उसमें राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2021 शामिल है. इस परीक्षा को पूर्व में आयोजित किया गया था, लेकिन बाद में इस परीक्षा और परिणाम को निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद इसी साल अगस्त में इसके लिए फिर से लिखित परीक्षा की गई थी, जिसके परिणाम घोषित किए गए हैं.
पढ़ें-विभागों में कर्मचारियों की कमी दूर करने वाले आयोग खुद खाली, सरकार का लक्ष्य कैसे होगा पूरा?

इसमें सहायक अभियंता सिविल के लिए 450 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है, सहायक अभियंता यांत्रिक के लिए 44 नाम की सूची जारी की गई. सहायक विद्युत निरीक्षक के लिए 10 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण पाया गया. इसी तरह सहायक अभियंता विद्युत और सहायक अभियंता कृषि के लिए क्रमशः 10 और 25 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई. इससे पहले उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2023 का परिणाम भी इसी साल में जारी किया गया था. इसमें राज्य के कुल 237 परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण होने के बाद सूची जारी की गई थी.उधर दूसरी तरफ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से साल 2023 में अगले 2 महीनों के भीतर कुल 11 परीक्षाओं को कराया जाना प्रस्तावित किया गया है. इसमें नवंबर के दौरान कुल चार परीक्षाएं जबकि दिसंबर महीने में 7 परीक्षाओं को कराया जाना प्रस्तावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.