देहरादून: मंगलवार को कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने ग्राम्य विकास विभाग के तहत चल रही ग्राम्य विकास योजनाओं का समीक्षा की. बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने ग्रामीण आजीविका मिशन में युद्धस्तर पर अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ग्राम्य विकास योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि बहुद्देशीय शिविरों के माध्यम से योजनाओं के लाभ से आमजन को लाभान्वित किया जाए.
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लगभग 33 हजार समूहों को विधानसभावार लाभान्वित करने के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस योजना के अन्तर्गत गरीबों महिलाओं, वृद्धों, विकलांग और विधवाओं को सहायता दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य 13 जनपदों में 95 ब्लॉक के अन्तर्गत गरीब परिवारों की क्षमता और कौशल विकास द्वारा सतत आजीविका संवर्द्धन करके आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना है. बैठक में रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती अभियान तेजी करने का निर्देश दिया है. गम्भीर बीमारी को छोड़ कर कार्मिकों की सम्बद्धता समाप्त करके मूल तैनाती पर भेजा जाएगा.
पढ़ें: नैनीताल में कार पर गिरा बोल्डर, सवार की दर्दनाक मौत
इसके साथ ही आवश्यकतानुसार आउटसोर्सिंग से पदों को भरने का निर्देश भी दिया है. वर्तमान में 950 स्वीकृत ग्राम्य विकास अधिकारी पद के सापेक्ष 416 पद रिक्त है. बीडीओ पद पर एबीडीओ को प्रभार देते समय वरिष्ठता के स्थान पर श्रेष्ठता को आधार बनाया जाएगा.