ETV Bharat / state

कल से तीन दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे सतपाल महाराज, जानिए कार्यक्रम - कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज टिहरी दौरा

आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं समेत विपक्ष विपक्षी दल दमखम से तैयारियों में जुट गए हैं. मंत्री और सत्तापक्ष के विधायक अपने क्षेत्रों में जाकर विकास कार्यों को धरातल पर उतारने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी कई जिलों का भ्रमण करेंगे.

tehri
सतपाल महाराज करेंगे टिहरी का दौरा
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 1:44 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कल यानी 2 नवम्बर को कई जिलों का भ्रमण कर विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी निशीथ सकलानी ने बताया कि सतपाल महाराज दो नवंबर को टिहरी पहुंच कर पहले भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद टिहरी जिले में सिंचाई विभाग की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

पढ़ें- ये क्या! जिनकी सरकार गिराने को लगाया था ऐड़ी-चोटी का बल, उन्हीं हरीश रावत को 'बड़ा भाई' बोले हरक

वहीं, सतपाल महाराज 03 नवंबर को सुबह 11:30 बजे तिलवाड़ा में लाटा बाबा गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट करेंगे, इसके बाद रुद्रप्रयाग जिले में सिंचाई एवं पर्यटन विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, दोपहर 2 बजे तिलवाडा से प्रस्थान कर गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग में कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए जोशीमठ पहुंचकर, पर्यटक आवास गृह में रात्रि विश्राम करेंगे.

इसके अगले दिन वह 04 नवंबर को सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय जोशीमठ में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भेंटवार्ता करेंगे, जिसके बाद 11 बजे जोशीमठ में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे. जिसमें औली में ओपन एअर आईस स्केटिंग रिंग योजना का लोकापर्ण, श्री बद्रीनाथ धाम में कुकिंग गैस एजेन्सी निर्माण कार्य का शिलान्यास, केन्द्रीय वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत देवलीबगड़ का विकास कार्य का लोकापर्ण तथा बाबा मोहन उत्तराखंडी की याद में सिमली के निकट स्मृति द्वार का लोकापर्ण शामिल है.

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कल यानी 2 नवम्बर को कई जिलों का भ्रमण कर विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी निशीथ सकलानी ने बताया कि सतपाल महाराज दो नवंबर को टिहरी पहुंच कर पहले भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद टिहरी जिले में सिंचाई विभाग की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

पढ़ें- ये क्या! जिनकी सरकार गिराने को लगाया था ऐड़ी-चोटी का बल, उन्हीं हरीश रावत को 'बड़ा भाई' बोले हरक

वहीं, सतपाल महाराज 03 नवंबर को सुबह 11:30 बजे तिलवाड़ा में लाटा बाबा गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट करेंगे, इसके बाद रुद्रप्रयाग जिले में सिंचाई एवं पर्यटन विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, दोपहर 2 बजे तिलवाडा से प्रस्थान कर गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग में कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए जोशीमठ पहुंचकर, पर्यटक आवास गृह में रात्रि विश्राम करेंगे.

इसके अगले दिन वह 04 नवंबर को सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय जोशीमठ में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भेंटवार्ता करेंगे, जिसके बाद 11 बजे जोशीमठ में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे. जिसमें औली में ओपन एअर आईस स्केटिंग रिंग योजना का लोकापर्ण, श्री बद्रीनाथ धाम में कुकिंग गैस एजेन्सी निर्माण कार्य का शिलान्यास, केन्द्रीय वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत देवलीबगड़ का विकास कार्य का लोकापर्ण तथा बाबा मोहन उत्तराखंडी की याद में सिमली के निकट स्मृति द्वार का लोकापर्ण शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.