देहरादून: महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य (Women Empowerment Minister Rekha Arya) ने प्रदेश के बच्चों को उनकी बुआ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) को मामा बताया है. काबीना मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने अपने फेसबुक पेज पर वात्सल्य योजना के तहत जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि मेरे देवभूमि के प्यारे बच्चों आपकी बुआ को यह बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आपके मामा द्वारा चलाई जा रही वात्सल्य योजना की तिथि जो कि पूर्व में 31 मार्च 2022 को खत्म हो चुकी है, इसे अब 31 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है. इस सम्बंध में शासनादेश भी जारी किया गया है.
कैबिनट मंत्री रेखा आर्य ने सोशल साइट पर साझा जानकारी में बताया कि वात्सल्य योजना का लाभ अब सभी पात्र व्यक्ति शपथ पत्र देकर भी ले सकेंगे. शासन की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार कोविड 19 महामारी और अन्य बीमारियों से 1 मार्च 2020 से दिनांक 31 मार्च 2022 तक जिन बच्चों के माता-पिता व सरंक्षक की मृत्यु हुई है और उनका अस्पताल से प्रमाण पत्र न मिला हो तो उनके परिजन मृतक का बीमारी के दौरान कहां-कहां उपचार कराया है, उनका विवरण लिखते हुए शपथ पत्र के माध्यम से आवेदन पत्र जिला स्तरीय समिति को प्रस्तुत कर सकते हैं.
पढ़ें-रेखा आर्य ने खेतों में काटी गेहूं की फसल, मंत्री के हाथ में हंसिया देख चौंकी महिलाएं
इसके साथ ही माता-पिता व संरक्षक की मृत्यु से सम्बंधित शपथ पत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान, शहरी क्षेत्रों में क्षेत्रीय पार्षद के माध्यम से भी मृत्यु के कारण का सत्यापन कराते हुए मृत्यु का प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ जमा कर सकते हैं. साथ ही काबीना मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि 21 वर्ष तक के बच्चों को प्रतिमाह 3 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही बताया कि वात्सल्य योजना से अभी तक 4057 पात्र लोग लाभान्वित हो चुके हैं और सरकार का प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे. इसलिए आवेदन की तिथि को 31 मई 2022 तक बढ़ाया गया है.