देहरादून: राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त भाजपा नेता नरेश बंसल की अध्यक्षता में सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत रैंकिंग योजनाओं वर्ष 2019-20 की समीक्षा की गई.
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश स्तर पर 25 मदों में 17 मदें ‘ए’ श्रेणी में वर्गीकृत हैं और 8 मदें ‘बी’ श्रेणी में वर्गीकृत हैं. वहीं, ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी में कोई भी योजना वर्गीकृत न होने पर संबंधित सभी विभागों की सराहना की गई. रैंकिंग के अनुसार चंपावत प्रथम, हरिद्वार द्वितीय और पिथौरागढ़ तृतीय स्थान पर रहे हैं. इन जनपदों के अच्छे प्रदर्शन पर उपाध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारियों और अधिकारियों को बधाई देते हुए अवगत कराया गया कि अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए विचार किया जाएगा. यह भी अवगत कराया कि सभी अधिकारी वर्ष 2020-21 में सभी जनपदों को शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. ताकि सभी जनपदों का प्रदर्शन अच्छा रहे.
बीस सूत्रीय कार्यक्रम में विशेषकर वर्ष 2019-20 में रूटीन टीकाकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह के मदों में अधिकांश जनपद पिछड़े होने के कारण उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि महत्वपूर्ण मदों में प्रत्येक महीने मानक के अनुसार प्रगति लाए जाने का दायित्व संबंधित विभाग का है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में मानक के अनुसार जनपदों द्वारा प्रयास न किया जाना गंभीर है. जिस पर लगातार अनुश्रवण करने की आवश्यकता है. उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आगामी महीनों में सभी जनपदों में जाकर समीक्षा बैठक ली जाएगी. इसलिए सभी नोडल अधिकारी लक्ष्यों से संबन्धित प्रस्ताव अपने विभागाध्यक्ष को तत्काल प्रेषित करें.
पढ़ें: विज्ञापन के जरिए लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड अब भी फरार
बैठक में जनधन योजना, किसान सम्मान निधि, होम स्टे, श्रमिक कल्याण के अतिरिक्त कोरोना के दौरान प्रदेश में आये प्रवासियों को मनरेगा से दिए गए रोजगार और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जोड़े जाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि सभी जनपद इन योजनाओं का डाटा दस दिन के अंतर्गत बीस सूत्रीय कार्यक्रम विभाग को उपलब्ध कराएंगे.