देहरादून: जैसे-जैसे 2022 विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और पूर्व सीएम हरीश रावत के बीच जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. इस बार हरक रावत ने हरदा पर गंभीर आरोपों की लंबी झड़ी लगा दी. साथ ही उन्होंने राजनीतिक रूप से हरीश को भरोसे के लायक नहीं बताया है.
दरअसल 2016 में हरीश रावत की सरकार गिराने के सूत्रधार माने जाने वाले हरक सिंह रावत और हरदा के बीच शुरू से ही घमासान देखा जा रहा है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग ने सारी हदें पार कर दी हैं. क्योंकि चुनावी जंग के बीच अब दोनों नेता एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमले करने पर उतर आए हैं.
ये भी पढ़ें: ये क्या बोले हरक ?, 'लड़कियां भेजकर हरीश रावत के करीबियों ने मेरे चरित्र हनन का प्रयास किया!'
कैबिनेट मंत्री हरक रावत ने हरीश रावत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत व्यक्तिगत जीवन में कितने भरोसेमंद हैं, यह उन्हें नहीं पता है. मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन राजनीतिक रूप से उन पर भरोसा करना खतरे से खाली नहीं है.
उन्होंने कहा एक बार आदमी छलनी पर भरोसा कर सकता है कि छलनी में पानी रोका जा सकता है, लेकिन हरीश रावत पर भरोसा नहीं किया जा सकता. ऐसे में अगर कोई कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भरोसा करता है तो यह समझा जा सकता है कि वो हरीश रावत को नहीं समझा है.