देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है. राहत की बात ये है कि संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है. इन सबके बीच राज्य सरकार ने एक हफ्ते के लिए कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. हालांकि, इसमें कुछ छूट भी दी गई है, ऐसे में सरकार के मंत्रियों ने इस फैसले का समर्थन करते हुए जनता का इन हालातों में सरकार का साथ देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है.
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़े, उसने सरकार और आम जनता के सामने चिंता बढ़ा दी थी. लेकिन सरकार की ओर से कर्फ्यू लगाए जाने के बाद इन मामलों में कमी आई है. शायद इसी को देखते हुए सरकार लगातार कर्फ्यू की समय सीमा को बढ़ा रही है. फिलहाल, 8 जून सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि, इसे लेकर कुछ छूट भी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः 45+ के लिए उत्तराखंड पहुंची एक लाख डोज, 18+ को कराना होगा अभी और इंतजार
उधर, सरकार के मंत्रियों ने कोविड कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ाए जाने को बेहद जरूरी बताया है और इसे सरकार का महत्वपूर्ण कदम बताया है. आयुष मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि राज्य में जिस तेजी के साथ संक्रमण बढ़ा. उसके बाद ऐसे निर्णय लिया जाना जरूरी था. उधर, पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल कहते हैं कि सरकार के लिए पहली प्राथमिकता आम लोगों की सुरक्षा है. इसी पर आगे चलते हुए सरकार निर्णय ले रही है.