ETV Bharat / state

मसूरी में मंत्री गणेश जोशी ने लैंडस्लाइड वाले इलाके का किया दौरा, PWD के अधिकारियों को लगाई फटकार

बीते शुक्रवार को हुई भारी बारिश ने प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर कहर बरपाया है. मसूरी में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर नुकसान हुआ है, जिसका कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण किया. इसके अलावा मंत्री जोशी ने मसूरी में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर भी अधिकारियों और ठेकेदारों से बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 4:29 PM IST

मसूरी में मंत्री गणेश जोशी ने लैंडस्लाइड वाले इलाके का किया दौरा

मसूरी: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से बीते शुक्रवार को कई जगह पर हालत काफी खराब हो गए थे. मसूरी में भी लाइब्रेरी और वाल्मीकि मंदिर के पास लैंडस्लाइड की वजह से काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा एक होटल का पुश्ता गिरने की वजह से भी कई गाड़ियां भी मलबे में दब गईं थीं. भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शनिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी पहुंचे.

सबसे पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ मसूरी माल रोड का निरीक्षण किया और काम में हो रही देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और दिन-रात काम करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- बागेश्वर में बारिश का कहर, सड़कें बंद, फसलों को नुकसान, वज्रपात से बच्ची घायल

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मॉल रोड पर हो रहे काम को लेकर मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 15 अप्रैल से पहले मॉल रोड के काम को पूरा करने को कहा.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली को यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाए जाने को लेकर भी निर्देश दिए, जिससे लोगों को दिक्कत ना हो. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मॉल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण को लेकर काम किया जा रहा है, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है. उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार को तय समय में मॉल रोड के निर्माण का कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये गए हैं, जिससे पर्यटन सीजन प्रभावित ना हो.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम में एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी, सफेद चादर से ढके पहाड़

इसके अलावा आपदा की वजह से शुक्रवार को जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनसे भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बात की है. कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही है.

मसूरी में मंत्री गणेश जोशी ने लैंडस्लाइड वाले इलाके का किया दौरा

मसूरी: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से बीते शुक्रवार को कई जगह पर हालत काफी खराब हो गए थे. मसूरी में भी लाइब्रेरी और वाल्मीकि मंदिर के पास लैंडस्लाइड की वजह से काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा एक होटल का पुश्ता गिरने की वजह से भी कई गाड़ियां भी मलबे में दब गईं थीं. भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शनिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी पहुंचे.

सबसे पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ मसूरी माल रोड का निरीक्षण किया और काम में हो रही देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और दिन-रात काम करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- बागेश्वर में बारिश का कहर, सड़कें बंद, फसलों को नुकसान, वज्रपात से बच्ची घायल

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मॉल रोड पर हो रहे काम को लेकर मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 15 अप्रैल से पहले मॉल रोड के काम को पूरा करने को कहा.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली को यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाए जाने को लेकर भी निर्देश दिए, जिससे लोगों को दिक्कत ना हो. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मॉल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण को लेकर काम किया जा रहा है, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है. उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार को तय समय में मॉल रोड के निर्माण का कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये गए हैं, जिससे पर्यटन सीजन प्रभावित ना हो.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम में एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी, सफेद चादर से ढके पहाड़

इसके अलावा आपदा की वजह से शुक्रवार को जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनसे भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बात की है. कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.