ETV Bharat / state

मसूरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मिलेट राष्ट्रीय सम्मेलन पर कही ये बात

मसूरी दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी ने तीन दिवसीय मिलेट राष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में बताया. उन्होंने कहा यह सम्मेलन कृषि और मिलेट के क्षेत्र में उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

cabinet
गणेश जोशी ने मिलेट की बताई खासियत
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 6:34 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 7:25 PM IST

गणेश जोशी ने मिलेट की बताई खासियत

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से मसूरी में आयोजित तीन दिवसीय मिलेट राष्ट्रीय सम्मेलन में 15 राज्यों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया. 3 दिन तक चले इस सम्मेलन में मिलेट मिशन के तहत किए जाने वाले कार्य पर गहन चर्चा की गई. उन्होंने कहा सम्मेलन में शामिल हुए वैज्ञानिकों ने मिलेट की उपलब्धता, उपज और उससे मिलने वाले फायदे को लेकर चर्चा की. यह सम्मेलन कृषि और मिलेट के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. आने वाले समय पर इसका परिणाम दिखेगा.

गणेश जोशी ने कहा सम्मेलन के दौरान दो राज्यों के बीच मिलेट को लेकर एमओयू भी साइन किया गया है. सम्मेलन में कई सुझाव दिए गए हैं, जिस पर आने वाले समय में जमीनी स्तर पर काम होगा. श्री अन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है, जिसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है. जिसमें मिलेट मिशन का भी अहम योगदान होगा.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 400 से ज्यादा सीटें जीतने का प्लान, उत्तराखंड में भी सांसदों को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

गणेश जोशी ने कहा उत्तराखंड सरकार 2025 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में विभिन्न बदलाव करके किसानों की आय दोगुनी कर उनको आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम करेगी. वह मिलेट के उत्पाद को दोगुना किया जाएगा. वर्तमान में परंपरागत फसलें समाप्त हो गई थी. सरकार मिलेट की फसलों को बढ़ावा देने के लिये मिलेट का एमएसपी ₹35.78 रुपया दिया गया है.

उन्होंने कहा मिलेट स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक माना जाता है. उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी स्कूलों के मिड डे मील में मिलेट्स देना शुरू कर दिया है. वही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले फ्री राशन में 1 किलो मंडवा प्रत्येक परिवार को दिया जा रहा, जिससे मोटे अनाज का प्रचार-प्रसार हो सके और लोग भारी मात्रा में उसकी खेती कर सकें.

गणेश जोशी ने मिलेट की बताई खासियत

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से मसूरी में आयोजित तीन दिवसीय मिलेट राष्ट्रीय सम्मेलन में 15 राज्यों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया. 3 दिन तक चले इस सम्मेलन में मिलेट मिशन के तहत किए जाने वाले कार्य पर गहन चर्चा की गई. उन्होंने कहा सम्मेलन में शामिल हुए वैज्ञानिकों ने मिलेट की उपलब्धता, उपज और उससे मिलने वाले फायदे को लेकर चर्चा की. यह सम्मेलन कृषि और मिलेट के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. आने वाले समय पर इसका परिणाम दिखेगा.

गणेश जोशी ने कहा सम्मेलन के दौरान दो राज्यों के बीच मिलेट को लेकर एमओयू भी साइन किया गया है. सम्मेलन में कई सुझाव दिए गए हैं, जिस पर आने वाले समय में जमीनी स्तर पर काम होगा. श्री अन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है, जिसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है. जिसमें मिलेट मिशन का भी अहम योगदान होगा.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 400 से ज्यादा सीटें जीतने का प्लान, उत्तराखंड में भी सांसदों को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

गणेश जोशी ने कहा उत्तराखंड सरकार 2025 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में विभिन्न बदलाव करके किसानों की आय दोगुनी कर उनको आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम करेगी. वह मिलेट के उत्पाद को दोगुना किया जाएगा. वर्तमान में परंपरागत फसलें समाप्त हो गई थी. सरकार मिलेट की फसलों को बढ़ावा देने के लिये मिलेट का एमएसपी ₹35.78 रुपया दिया गया है.

उन्होंने कहा मिलेट स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक माना जाता है. उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी स्कूलों के मिड डे मील में मिलेट्स देना शुरू कर दिया है. वही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले फ्री राशन में 1 किलो मंडवा प्रत्येक परिवार को दिया जा रहा, जिससे मोटे अनाज का प्रचार-प्रसार हो सके और लोग भारी मात्रा में उसकी खेती कर सकें.

Last Updated : Apr 13, 2023, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.