देहरादून: बाल संरक्षण आयोग के सहयोग से उत्तराखंड में बाल विधान सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के सभी जिलों आए बच्चों को विधानसभा और राजनीति से संबंधित जानकारियां दी गई. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों से चुने गए 70 बच्चों को विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया. वहीं, इस कार्यक्रम के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बाल विधानसभा के आयोजन में शिरकत की.
बता दें कि बाल विधानसभा का उद्देश्य बच्चों को राजनीतिक गुर सिखाना और प्रदेश में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराया जाना है. इस बार विधानसभा में राज्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए. बाल विधानसभा के दूसरे दिन आज प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की और बच्चों को राजनीतिक गुर सिखाए.
पढ़ें- एमसीडी चुनाव के 'रण' में CM धामी, बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे रोड शो
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में विकास के प्रति जागरूकता आती है क्योंकि कल इन्हीं बच्चों को प्रदेश और देश में अलग-अलग तरह से काम करना है. इन्हीं बच्चों में कोई राजनीति के क्षेत्र में काम करेगा या कोई नौकरी. इसलिए बच्चों को इस तरह की चीजें बताएं जाना बहुत जरूरी है.
वहीं, बाल विधानसभा में मुख्यमंत्री बने रोहित परिहार ने कहा कि इस बार विधानसभा में प्रदेश के सभी जिलों से बच्चे आए हैं. जिन्हें विधायक बनाया गया है और इन्हीं में से सबको अलग-अलग दायित्व दिए गए हैं. जो हमारे लिए एक अलग अनुभव है. ऐसे कार्यक्रम से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है और हमारा उद्देश्य है कि हम आगे उत्तराखंड के हित में काम करेंगे.