देहरादून: भारतीय कृषि बीमा योजना की पहले पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत आज को देहरादून से की गई है. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड में बीमा योजना की शुरुआत की. इस मौके पर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (AIC) की चेयरमैन गिरिजा सुब्रमण्यम मौजूद रही.
बता दें कि उत्तराखंड में शुरू किए गए भारतीय कृषि बीमा योजना के पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले चरण में रेशम, मत्स्य विभाग और पशुपालन विभाग को इस योजना के अंतर्गत लिया गया है. ईटीवी से खास बातचीत में आईसीसी चेयरमैन गिरजा सुब्रमण्यम ने बताया कि देशभर में इस बीमा योजना का लाभ कृषकों और पशुपालकों को पहुंचेगा.
उन्होंने कहा उत्तराखंड के लिहाज से खास तौर पर छोटे किसानों और पशुपालकों को इस योजना का लाभ होगा. पहले चरण में रेशम और मत्स्य पालन को इस योजना के तहत लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड में सभी पालतू पशुओं का बीमा किया जाए.
ये भी पढ़ें: Maa Purnagiri Mela: मां पूर्णागिरि मेले का CM धामी ने किया शुभारंभ, छोलिया नृत्य के साथ रंगारंग आगाज
वही, इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड में इस योजना की शुरुआत करने के लिए एआईसी को धन्यवाद दिया. उन्होंने एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया को शुभकामनाएं दी. गणेश जोशी ने कहा इस बीमा योजना का बेहतर लाभ किसानों और पशुपालकों को मिले. आज से यह बीमा योजना उत्तराखंड के किसानों और पशुपालकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. साथ ही उन्होंने बताया छोटे किसानों और छोटे पशुपालकों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को उसी तरह से मुफीद और सुविधाजनक बनाया जाएगा.
गौरतलब है कि भारतीय कृषि बीमा योजना का लाभ किसानों और पशुपालकों को मिलेगा. जिससे खेती, बागवानी और पशुपालन में होने वाले जोखिम से काश्तकारों और पशुपालकों को राहत मिलेगी.