मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चामासारी में 'मेरा गांव मेरी सड़क' योजना के तहत 49.27 लाख की लागत से दबियाना से बड़दड़ा तक सड़क निर्माण कार्य और जल जीवन मिशन के तहत 97.69 लाख की लागत से बनने वाली बसवालगांव चामासारी पेयजल योजना का शिलान्यास किया.
गणेश जोशी ने चामासारी पंचायत में सामुदायिक भवन एवं खेतवाला में पंचायत घर बनाने की भी घोषणा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आलोचकों का जवाब फेसबुक पर नहीं, बल्कि फील्ड बुक पर काम दर्ज करवा कर देने को कहा. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा विकास कार्य सरोना न्याय पंचायत में हुए हैं. जितने ज्यादा विकास कार्य पिछले 10 वर्षों में मैंने यहां करवाएं हैं, उन्हें अगर जोड़ लिया जाए तो इतने काम कहीं और नहीं हुए होंगे.
गणेश जोशी ने कहा कि मुझे भी मसूरी में 10 साल होने को हैं. मुझसे पहले यहां कांग्रेस पार्टी का भी विधायक था. यह भाजपा कार्यकर्ता का फर्क है, जो आप ही मुझे बताएंगे, पुराने विधायक यहां कितना आते थे. उनके कितने काम हैं और मेरे समय में कितने कार्य हुए हैं.
बार्लोगंज चामासारी मोटर मार्ग एवं क्यारा-धनोल्टी मोटर मार्ग सहित मसराना से मोटीधार मोटर मार्ग के लिए जमीन हस्तांतरण की कार्रवाई हो चुकी है. इनके एवज में प्रतिपूर्ति वनीकरण के लिए भूमि मिल गई है. लौहारीगढ़ मोटर मार्ग की ईएफसी हो गई है. मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि बार्लोगंज चामासारी रोड का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: गणेश जोशी ने पेयजल अधिकारियों संग की बैठक, लटके कार्यों को लेकर लगाई फटकार
गणेश जोशी ने कहा कि मुझे यह कहा जाता है कि दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों पर इतना पैसा क्यों लगवा रहे हो. यहां तो इतने वोट भी नहीं हैं. इससे अच्छा तो इतने पैसे से नगरीय क्षेत्र के पांच वार्ड कवर हो जाते. जिनको सिर्फ वोट की राजनीति करनी आती है, वह ऐसे काम करते हैं, लेकिन मैंने उनसे यह कहा कि मुझे विकास की राजनीति करनी है. इन क्षेत्रों में इतना पैसा इसलिए लगवा रहा हूं. क्योंकि यहां ही विकास की असली आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि मेरा स्पष्ट मत है कि आलोचकों को सबसे अच्छा जवाब आप अपने कामों से दे सकते हैं. इसलिए मैं दूसरों की लकीर को मिटा कर नहीं, बल्कि दूसरों से कहीं ज्यादा लंबी लकीर खींचने पर विश्वास रखता हूं.