ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल अधिकारियों को लगाई फटकार

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Sep 4, 2021, 6:57 AM IST

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल निगम और जल सस्थान के अधिकारियों के साथ पेयजल से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

cabinet minister ganesh joshi meeting
cabinet minister ganesh joshi meeting

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल निगम और जल सस्थान के अधिकारियों के साथ पेयजल से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक मसूरी विधानसभा कक्ष में ली गई. बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को जल्द इस योजना से जुड़ी रिपोर्ट पेश करने के सख्त निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल अधिकारियों को लगाई फटकार.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों से मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल और सीवरेज से संबंधित हो रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यमुना नदी से मसूरी को पानी देने वाली योजना जोकि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ओर से 144 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराई गई थी, उस पर कार्य बहुत धीमी से चल रहा है. इस योजना के कार्यों पर तत्काल प्रभाव से तेजी लाने के निर्देश दिए गए.

गणेश जोशी ने दून विहार, आनारवाला, गोविन्दनगर, धूरन गगोत्री विहार पेयजल योजनाओं पर भी संबंधित अधिकारी से कार्य प्रगति के संबंध में चर्चा की गई. इसके अतिरिक्त सीवरेज योजना के अंतर्गत दून विहार में टैंक न बनने और सालावाला पंपिंग हाउस बनाने, गढ़ीकैंट में ओरल टैंक के कार्य में तेजी लाने और कालीदास रोड में सीवर लाइन ओवरफ्लो के लिए स्वीकृत 4 करोड़ की योजना के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

पढ़ें: उपनल कर्मियों को जल्द मिलेगी सौगात, मंत्री हरक सिंह ने अफसरों को दिए ये निर्देश

गल्जवाड़ी पेयजल योजना, विलासपुर कांडली पेयजल योजना, बिष्ट गांव सोलर पम्पिंग पेयजल योजना, जमनीवाला पेयजल योजना की जानकारी लेते हुए योजनाओं को समय से पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया. ताकि क्षेत्रीय जनता को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके.

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल निगम और जल सस्थान के अधिकारियों के साथ पेयजल से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक मसूरी विधानसभा कक्ष में ली गई. बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को जल्द इस योजना से जुड़ी रिपोर्ट पेश करने के सख्त निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल अधिकारियों को लगाई फटकार.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों से मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल और सीवरेज से संबंधित हो रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यमुना नदी से मसूरी को पानी देने वाली योजना जोकि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ओर से 144 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराई गई थी, उस पर कार्य बहुत धीमी से चल रहा है. इस योजना के कार्यों पर तत्काल प्रभाव से तेजी लाने के निर्देश दिए गए.

गणेश जोशी ने दून विहार, आनारवाला, गोविन्दनगर, धूरन गगोत्री विहार पेयजल योजनाओं पर भी संबंधित अधिकारी से कार्य प्रगति के संबंध में चर्चा की गई. इसके अतिरिक्त सीवरेज योजना के अंतर्गत दून विहार में टैंक न बनने और सालावाला पंपिंग हाउस बनाने, गढ़ीकैंट में ओरल टैंक के कार्य में तेजी लाने और कालीदास रोड में सीवर लाइन ओवरफ्लो के लिए स्वीकृत 4 करोड़ की योजना के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

पढ़ें: उपनल कर्मियों को जल्द मिलेगी सौगात, मंत्री हरक सिंह ने अफसरों को दिए ये निर्देश

गल्जवाड़ी पेयजल योजना, विलासपुर कांडली पेयजल योजना, बिष्ट गांव सोलर पम्पिंग पेयजल योजना, जमनीवाला पेयजल योजना की जानकारी लेते हुए योजनाओं को समय से पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया. ताकि क्षेत्रीय जनता को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके.

Last Updated : Sep 4, 2021, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.