मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में इगास पर्व (Igas) धूमधाम से मनाया गया. इगास पर ग्रामीणों ने भैलो खेला और पारंपरिक वेशभूषा में जमकर नृत्य किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए. इतना ही नहीं मंच पर जाकर गणेश जोशी लोकगीतों पर जमकर नाचे और समां बांध दिया. वहीं, आयोजकों की ओर से लोगों को पहाड़ी व्यंजन भी परोसे गए.
दरअसल, मसूरी में इगास की धूम रही है. एक ओर महापरिवार की ओर से शगुन पैलेस में इगास पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं, बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा पुष्पा पडियार के नेतृत्व में शहीद स्थल पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को प्रदेश की संस्कृति से रूबरू कराया. उधर, मसूरी गढ़वाल महासभा की ओर से भी झूलाघर पर इगास धूमधाम के साथ मनाया गया.
ये भी पढ़ेंः इगास पर हरीश रावत ने दिखाया जौहर, जमकर खेला 'भैलो'
कार्यक्रम में लोक कलाकारों के साथ गायकों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोकगीतों में जमकर डांस किया. इस दौरान मंत्री जोशी ने प्रदेशवासियों को इगास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवकाश घोषित कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ेंः इगास पर अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे अनिल बलूनी, ग्रामीणों ने गले लगाकर किया स्वागत
उन्होंने कहा कि इगास में अवकाश मिलने पर प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है. वहीं, कई प्रवासी भी इगास का महापर्व मनाने के लिए अपने घर और गांव आ रहे हैं. जो एक अच्छा संकेत है. साथ ही कहा कि इगास पर्व से युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति, वेशभूषा और खानपान से अवगत होगे. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोक संस्कृति के सरंक्षण-संवर्धन के लिए लगातार काम कर रही है.