देहरादूनः खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने सचिवालय में हुई विभागीय बैठक में खेल महाकुंभ 2019 की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही राज्य में साल 2020 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए अधिकारियों को अभी से तैयारियों में जुटने को कहा. वहीं, इस बैठक में आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश में होने वाली विभिन्न खेल के गतिविधियों पर भी विचार किया गया.
बता दें कि पूरे देश में आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में इस मौके पर सूबे में भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.जिसके तहत महाराणा स्पोर्टस कॉलेज में सुबह से ही पुरुष व महिला वर्ग की 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और समापन खेल मंत्री अरविंद पांडेय करेंगे.वहीं, इस मौके पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हॉकी व पैवेलियन मैदान में फुटबाल का फाइनल मैच भी खेला जायेगा.
पढ़ेः बरगद का वह पेड़, जिसे गांधी ने खुद लखनऊ में रोपा था
मंत्री अरविंद पांडेय ने इस बैठक में इस साल के अंत में होने वाले खेल महाकुंभ पर भी चर्चा की. साथ ही इस दौरान ब्लॉक, जनपद और राज्य स्तर पर होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं पर भी निर्णय लिया गया. जिसके तहत अंडर-12, अंडर-17, अंडर-21 आयु वर्ग में तैराकी और तीरंदाजी की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. वहीं, राज्य स्तर पर महिला व पुरुष के लिए ओपन वर्ग की दौड़ के साथ ही दिव्यांग जनों के लिए भी अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.