ETV Bharat / bharat

एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाकर उत्तराखंड में कर रहा था सप्लाई - SMACK SMUGGLER ARRESTED

उधमसिंह नगर की काशीपुर पुलिस ने एक करोड़ रुपये की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया.

Smack smuggler arrested
एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार (PHOTO- Udham Singh Nagar Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2024, 10:20 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नशे का कारोबार करने वाले दो तस्करों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. सितारगंज पुलिस ने एक युवक से 445 ग्राम चरस बरामद की है. जबकि काशीपुर कोतवाली पुलिस ने 306 ग्राम स्मैक के साथ ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

नशे के खिलाफ उधमसिंह नगर जिला पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को काशीपुर कोतवाली पुलिस और सितारगंज पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशे का कारोबार करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है. काशीपुर पुलिस ने 306 ग्राम स्मैक के साथ मोहसिन निवासी काशीपुर उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया है. तस्कर स्कूटी से स्मैक को सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरेली से स्मैक की खेप लाकर काशीपुर क्षेत्र में बेचा करता था. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी गई है. घटना में प्रयुक्त स्कूटी को पुलिस ने सीज कर दिया है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस के मुकदमे काशीपुर कोतवाली में दर्ज हैं.

सितारगंज में चरस तस्कर गिरफ्तार: वहीं सितारगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे एक युवक से 445 ग्राम चरस बरामद की है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोना सिंह उर्फ सोनू निवासी नानकमत्ता उधमसिंह नगर बताया. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में 15 लाख का गांजा, किच्छा में 10 लाख के नशीले इंजेक्शन बरामद, मेरठ-बरेली बने एपिसेंटर

रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नशे का कारोबार करने वाले दो तस्करों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. सितारगंज पुलिस ने एक युवक से 445 ग्राम चरस बरामद की है. जबकि काशीपुर कोतवाली पुलिस ने 306 ग्राम स्मैक के साथ ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

नशे के खिलाफ उधमसिंह नगर जिला पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को काशीपुर कोतवाली पुलिस और सितारगंज पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशे का कारोबार करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है. काशीपुर पुलिस ने 306 ग्राम स्मैक के साथ मोहसिन निवासी काशीपुर उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया है. तस्कर स्कूटी से स्मैक को सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरेली से स्मैक की खेप लाकर काशीपुर क्षेत्र में बेचा करता था. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी गई है. घटना में प्रयुक्त स्कूटी को पुलिस ने सीज कर दिया है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस के मुकदमे काशीपुर कोतवाली में दर्ज हैं.

सितारगंज में चरस तस्कर गिरफ्तार: वहीं सितारगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे एक युवक से 445 ग्राम चरस बरामद की है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोना सिंह उर्फ सोनू निवासी नानकमत्ता उधमसिंह नगर बताया. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में 15 लाख का गांजा, किच्छा में 10 लाख के नशीले इंजेक्शन बरामद, मेरठ-बरेली बने एपिसेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.