ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड को मत्स्य पालन में मिलेगा अवॉर्ड, 'बेस्ट हिमालयन एंड नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट' में सर्वश्रेष्ठ राज्य में चयन - NATIONAL FISHERIE DEVELOPMENT BOARD

मत्स्य पालन में हिमालयी और उत्तर पूर्व के राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में उत्तराखंड का चयन, 21 नवंबर मिलेगा पुरुस्कार

TROUT FISH FARMING UTTARAKHAND
ट्राउट फिश (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 10:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए 'मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना' चलाई जा रही है. जिसके तहत मत्स्य पालकों को सब्सिडी के साथ तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं. जिसके चलते मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड हैदराबाद की ओर से 21 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा. उत्तराखंड को हिमालयी और उत्तर पूर्व के राज्यों (बेस्ट हिमालयन एंड नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट) की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित किया गया है.

बीते साल उत्तराखंड में 9,000 मीट्रिक टन मछली का हुआ उत्पादन: दरअसल, उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आर्थिकी के सीमित संसाधन हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार मत्स्य पालन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. बीते साल प्रदेश में करीब 9,000 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन हुआ. जबकि, करीब 950 मीट्रिक टन ट्राउट फिश (मछली) की पैदावार हुई. ऐसे में सरकार ट्राउट फिश को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. क्योंकि, ये फिश न सिर्फ काफी महंगी बिकती है. बल्कि, इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है. ऐसे में सब्सिडी के जरिए सरकार प्रदेश के किसानों को ट्राउट फिश उत्पादन के साथ जोड़ना चाहती है.

National Fisheries Development Board
राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से जारी पत्र (फोटो- National Fisheries Development Board)

वहीं, आगामी 21 नवंबर को यानी विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य को मत्स्य पालन क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन, डेयरी, पंचायतीराज राज्यमंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह की ओर से उत्तराखंड को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरस्कार के लिए विभाग और मत्स्य पालकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सरकार पशुपालकों के कल्याण के लिए हर तरह से सहायता दे रही है. साथ ही प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के मत्स्य पालकों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मत्स्य पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार उत्तराखंड में मत्स्य पालकों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. 15 अगस्त के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में 200 करोड़ रुपए के योजना की सौगात दी थी. ऐसे में मत्स्य पालन विभाग की ओर से ट्राउट फिश की ब्रांडिंग मार्केटिंग और स्टोरेज समेत ट्राउट फार्मिंग को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में ट्राउट फार्मिंग एक पॉजिटिव चेंज ला रही है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए 'मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना' चलाई जा रही है. जिसके तहत मत्स्य पालकों को सब्सिडी के साथ तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं. जिसके चलते मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड हैदराबाद की ओर से 21 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा. उत्तराखंड को हिमालयी और उत्तर पूर्व के राज्यों (बेस्ट हिमालयन एंड नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट) की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित किया गया है.

बीते साल उत्तराखंड में 9,000 मीट्रिक टन मछली का हुआ उत्पादन: दरअसल, उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आर्थिकी के सीमित संसाधन हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार मत्स्य पालन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. बीते साल प्रदेश में करीब 9,000 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन हुआ. जबकि, करीब 950 मीट्रिक टन ट्राउट फिश (मछली) की पैदावार हुई. ऐसे में सरकार ट्राउट फिश को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. क्योंकि, ये फिश न सिर्फ काफी महंगी बिकती है. बल्कि, इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है. ऐसे में सब्सिडी के जरिए सरकार प्रदेश के किसानों को ट्राउट फिश उत्पादन के साथ जोड़ना चाहती है.

National Fisheries Development Board
राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से जारी पत्र (फोटो- National Fisheries Development Board)

वहीं, आगामी 21 नवंबर को यानी विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य को मत्स्य पालन क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन, डेयरी, पंचायतीराज राज्यमंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह की ओर से उत्तराखंड को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरस्कार के लिए विभाग और मत्स्य पालकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सरकार पशुपालकों के कल्याण के लिए हर तरह से सहायता दे रही है. साथ ही प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के मत्स्य पालकों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मत्स्य पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार उत्तराखंड में मत्स्य पालकों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. 15 अगस्त के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में 200 करोड़ रुपए के योजना की सौगात दी थी. ऐसे में मत्स्य पालन विभाग की ओर से ट्राउट फिश की ब्रांडिंग मार्केटिंग और स्टोरेज समेत ट्राउट फार्मिंग को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में ट्राउट फार्मिंग एक पॉजिटिव चेंज ला रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 19, 2024, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.