देहरादूनः दुनियाभर में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में लॉकडाउन किया गया है. मंगलवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने लोगों से घर में रहने की अपील की है. साथ ही लॉकडाउन का पालन करने को कहा है.
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि कोरोना वायरस पूरे दुनियाभर में पैर पसार चुका है, जो चिंता का विषय है. इस बीमारी से लड़ने का सबसे बड़ा उपाय सोशल मीटिंग को पूरी तरह से दरकिनार करना ही है. ऐसे में आम जनता से अपील है कि अपने जीवन को बचाने के लिए लॉकडाउन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ेंः खबर का असर: जरूरत मंदों तक पहुंचेगा खाना, CM ने जारी किए निर्देश
कैबिनेट मंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से फैलाई जा रही अफवाह को लेकर भी जनता को जागरुक रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी का इलाज देश दुनिया में अभी तक सामने नहीं आया है. ऐसे में अपने घरों में रहना ही इस महामारी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है. साथ ही कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारू रहेंगी. ऐसे में लोग भयभीत होकर अपने घरों में भारी मात्रा में रसद सामग्री इकठ्ठा ना करें.