ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता के साथ ही सी-विजिल एप एक्टिवेट, शिकायत के 100 मिनट के भीतर होगी कार्रवाई - आचार संहिता

लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के साथ ही सी-विजिल एप हुआ एक्टिवेट. आचार संहिता उल्लंघन होने पर इस एप पर शिकायत के 100 मिनट के भीतर होगी कार्रवाई.

उत्तराखंड में सी-विजिल एप एक्टिवेट
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 11:10 PM IST

देहरादूनः लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो चुका है. रविवार की शाम 5 बजे से आदर्श आचार संहिता के साथ ही सी-विजिल एप एक्टिवेट कर दिया गया है. इस एप्प के माध्यम से कोई भी आचार संहिता उल्लंघन होने पर सीधे शिकायत कर सकता है. वहीं, शिकायत के 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी.


गौर हो कि इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप्लीकेशन तैयार किया है. ये एप्लिकेशन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सपोर्ट करेगा और इस एप्लीकेशन में ऑटोमेटिक लोकेशन मैपिंग के साथ ही फोटो और वीडियो अपलोड की जा सकेगी. अपनी पहचान देकर और बिना पहचान बताए शिकायत की जा सकती है. इतना ही नहीं शिकायतकर्ता को 100 मिनट के भीतर ही कार्रवाई की जानकारी भी भेज दी जाएगी.


प्रदेश में इस बार पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को मतदान होगा. उत्तराखंड में पांचों सीटों पर करीब 77 लाख 17 हजार 126 मतदाता वोट डालेंगे. प्रदेश में 11235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे.

देहरादूनः लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो चुका है. रविवार की शाम 5 बजे से आदर्श आचार संहिता के साथ ही सी-विजिल एप एक्टिवेट कर दिया गया है. इस एप्प के माध्यम से कोई भी आचार संहिता उल्लंघन होने पर सीधे शिकायत कर सकता है. वहीं, शिकायत के 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी.


गौर हो कि इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप्लीकेशन तैयार किया है. ये एप्लिकेशन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सपोर्ट करेगा और इस एप्लीकेशन में ऑटोमेटिक लोकेशन मैपिंग के साथ ही फोटो और वीडियो अपलोड की जा सकेगी. अपनी पहचान देकर और बिना पहचान बताए शिकायत की जा सकती है. इतना ही नहीं शिकायतकर्ता को 100 मिनट के भीतर ही कार्रवाई की जानकारी भी भेज दी जाएगी.


प्रदेश में इस बार पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को मतदान होगा. उत्तराखंड में पांचों सीटों पर करीब 77 लाख 17 हजार 126 मतदाता वोट डालेंगे. प्रदेश में 11235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे.

Intro:लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही रविवार की शाम 5 बजे से ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। उत्तराखंड में 25 मार्च को उम्मीदवार नामांकन भरेंगे। इसके साथ ही पहले चरण यानी 11 मार्च को उत्तराखंड में मतदान किया जाएगा। जिसके बाद देशभर में 23 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे। उत्तराखंड राज्य में पांचो सीटों पर करीब 77 लाख 17 हज़ार 126 मतदाता वोट डालेंगे। इन मतदाताओ में करीब 88 हज़ार से अधिक सर्विस मतदाता है। और प्रदेश में कुल 11235 मतदान केंद्र बनाए गए है।


Body:सी-विजिल एप्प एक्टिवेट....

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही सी-विजिल एप्प एक्टिवेट कर दिया गया हैं। इस एप्प के तहत आम जनता, आचार संहिता उलंघन होने पर सीधे शिकायत कर सकते है। आपको बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग ने सी - विजिल एप्लीकेशन तैयार किया है। यह एप्लिकेशन एंड्रोइड स्मार्टफोन में सपोर्ट करेगा और इस एप्लीकेशन में ऑटोमेटिक लोकेशन मैपिंग के साथ ही फोटो या वीडियो अपलोड की जा सकेगी और शिकायतकर्ता को 100 मिनट के भीतर ही कार्रवाई की जानकारी भी भेज दी जाएगी।


प्रदेश में 25 मार्च तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़ा सकते है.....

जिन लोगों ने अभी तक अपने नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा पाए हैं वह 25 मार्च तक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। क्योंकि 25 मार्च को प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे। उसके बाद कोई भी नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। जिन लोगों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराना है उनको बस एक एप्लीकेशन देना होगा कि किन वजहों से अभी तक वो अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नही करा पाये है।


बैनर पोस्टर हटाये जाएंगे.....

चुनाव की घोषणा होते ही रविवार की शाम 5 बजे से ही आचार संहिता लागू हो गयीं है। इसके तहत प्रदेशभर में लगे सभी चुनावी बैनर व पोस्टरों को हटाना होगा। सरकारी प्रोपर्टी पर लगे बैनर, पोस्टरों को 24 घंटे के भीतर हटाने होंगे। जबकि पब्लिक प्रोपर्टी पर लगे बैनर, पोस्टरो को 48 घंटे के भीतर हटाने होंगे। इसके साथ ही निजी घरो में लगे बैनर, पोस्टरों को 72 घंटे के भीतर हटाने होंगे।


सरकारी गाड़ियों का नही कर पाएंगे दुरुपयोग....

आचार संहिता लागू होने के बाद अब राज्य सरकार, मंत्री, विधायक अपनी सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग नहीं कर पाएंगे। हालांकि अगर किसी को कहीं जाना है तो वह अपने पर्सनल गाड़ियों का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन सरकारी गाड़ी से सिर्फ घर से ऑफिस और ऑफिस से घर तक के लिए ही प्रयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही कोई भी ऑफिशल मीटिंग भी नहीं कर पाएंगे।


नही कर पाएंगे कोई शिलान्यास और योजना का काम शुरू....

आचार संहिता लगने के बाद अब राज्य सरकार कोई भी योजना का शिलान्यास या किसी भी योजना की शुरुआत नहीं कर पाएगी। हालांकि जिन योजनाओं के काम अभी धरालत पर चल रहा हैं वह काम सुचारू रूप से चलेंगे। लेकिन आचार संहिता के दौरान सरकार कोई अन्य काम शुरू नहीं कर पाएगी या फिर कोई अन्य काम शुरू नही होंगे।


24 घंटे चलेगी कंट्रोल रूम....

लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा हो चुकी है। जिसको देखते चुनाव कंट्रोल रूम बनाया गया है। जो 24 घंटे चलेगा। और चुनाव से संबंधित कोई समस्या होने पर, टोल फ्री नंबर 18001804444 जारी किया गया है। इसके साथ ही मीडिया सेल, मॉनिटरिंग सेल भी बनाए गए हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और समाचार पत्रों में चल रहे प्रत्याशी खबरों का आकलन किया जाएगा कि कहीं या खबर पेड तो नहीं है।








Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.