ऋषिकेश: बीते दिनों फल विक्रेता के साथ हुई मारपीट के मामले में अब ऋषिकेश के व्यापारी नगर आयुक्त के खिलाफ उग्र आंदोलन के मूड में हैं. व्यापार सभा में व्यापारियों की हुई बैठक में साफ कर दिया गया है कि रक्षाबंधन तक अगर अधिकारी माफी नहीं मांगेंगे तो व्यापारी उग्र आंदोलन करेंगे.
कुछ दिनों पूर्व नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा फल विक्रेता के साथ की गई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. महापौर ने मध्यस्थता करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी ने माफी नहीं मांगी. नगर आयुक्त के खिलाफ अब व्यापारियों ने और भी कड़ा रुख अपना लिया है. ऋषिकेश के व्यापार मंडल ने व्यापार सभा भवन में समस्त व्यापारियों के साथ बैठक की, जिसमें व्यापारियों ने नगर आयुक्त को रक्षाबंधन तक का समय दिया है.
पढ़ें- मौसम: सावधान ! आज होगी भारी बारिश, गिर सकती है बिजली
ऋषिकेश व्यापार मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि अब व्यापारी अधिकारी के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं, जिला उपाध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल रवि जैन ने कहा कि अधिकारी ने अगर खेद प्रकट नहीं किया तो रक्षाबंधन के बाद यह आंदोलन प्रदेश स्तर तक भी हो सकता है.