ETV Bharat / state

श्रीनगर में जल्द होगा बस अड्डे का निर्माण, चौबट्टाखाल और पैठाणी में बनेंगे टैक्सी स्टैंड - Taxi Stand in Chaubattakhal

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर बाजार में प्रस्तावित बस अड्डे एवं पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा.

Taxi Stand in Chaubattakhal
Taxi Stand in Chaubattakhal
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 7:55 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को विधानसभा स्थित सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र को लेकर परिवहन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. बैठक के दौरान मंत्री ने श्रीनगर में बस अड्डे का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.

इसके साथ ही चौबट्टाखाल और पैठाणी में टैक्सी स्टैंड निर्माण की कार्यवाही में तेजी लाने को कहा है. मंत्री ने कहा कि श्रीनगर चारधाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव होने के साथ ही गढ़वाल मंडल का केन्द्र बिन्दु भी है. जहां से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागन रहता है. बस अड्डा एवं पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण चारधाम यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें- हेड ऑफिस बनाने को BJP ने भिड़ाई तिकड़म, बदल डाले प्राधिकरण के नियम

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में अत्याधुनिक बस अड्डा एवं पार्किंग का निर्माण प्रस्तावित है. लिहाजा, बस अड्डे के निर्माण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही क्षेत्रवासियों की मांग पर चौबट्टाखाल और पैठाणी में टैक्सी स्टैंट निर्माण के लिए अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आयेगी.

देहरादून: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को विधानसभा स्थित सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र को लेकर परिवहन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. बैठक के दौरान मंत्री ने श्रीनगर में बस अड्डे का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.

इसके साथ ही चौबट्टाखाल और पैठाणी में टैक्सी स्टैंड निर्माण की कार्यवाही में तेजी लाने को कहा है. मंत्री ने कहा कि श्रीनगर चारधाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव होने के साथ ही गढ़वाल मंडल का केन्द्र बिन्दु भी है. जहां से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागन रहता है. बस अड्डा एवं पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण चारधाम यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें- हेड ऑफिस बनाने को BJP ने भिड़ाई तिकड़म, बदल डाले प्राधिकरण के नियम

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में अत्याधुनिक बस अड्डा एवं पार्किंग का निर्माण प्रस्तावित है. लिहाजा, बस अड्डे के निर्माण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही क्षेत्रवासियों की मांग पर चौबट्टाखाल और पैठाणी में टैक्सी स्टैंट निर्माण के लिए अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आयेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.