विकासनगर: हरिद्वार से चारधाम यात्रा के निकली बस में अचानक आग (Fire in the bus of Chardham passengers) लग गई. बताया जा रहा है कि बस में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे कारण बस में आग लग गई. आनन-फानन में ड्राइवर ने बस को रोका. घटना के वक्त बस में 28 लोग सवार थे. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं.
जानकारी के अनुसार विकासनगर से आगे कुछ दूरी पर ही एक बस में आग (Bus caught fire near Vikasnagar) लग गई. ये बस हरिद्वार से चारधाम यात्रा पर निकली थी. बताया जा रहा है कि बस संख्या UK 14 PA 0236 में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. घटना के वक्त बस में कुल 28 लोग सवार थे. जिसमें 21 लोग गुजरात के अहमदाबाद से यात्रा के लिए उत्तराखंड (Gujrati passengers bus caught fire) पहुंचे थे.
पढे़ं- क्या सच में कलियर क्षेत्र है अपराध का अड्डा? आंकड़े शादाब शम्स के बयान की कर रहे तस्दीक
स्थानीय लोगों ने बस में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बस में सवार सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला. डाकपत्थर पुलिस चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसाईं ने बताया बस में आग विकासनगर से आगे कटापत्थर के पास लगी थी. घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की जा रही है.