डोइवाला: बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा फोर्थ रुस्तम जी बीएसएफ नेशनल वाइट वाटर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. 1 से 2 नवंबर तक ऋषिकेश में इसका आयोजन होगा. इस चैंपियनशिप में अलग-अलग राज्यों की 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. जिसमें बीएसएफ, आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, एसएसबी ,आइटीबीपी आदि टीमें हिस्सा प्रमुख हैं.
बता दें कि डोइवाला स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा 1 से 2 नवंबर तक ऋषिकेश में फोर्थ रुस्तमजी बीएसएफ नेशनल व्हाइट वाटर राफ्टिंग चैलेंज कप का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप का शुभारंभ अर्जुन अवार्ड विजेता हर्षवंती बिष्ट करेंगी. बीएसएफ कमांडेंट राजकुमार नेगी ने बताया कि ऋषिकेश के शिवपुरी मरीन ड्राइव से राफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू की जाएगी. जिसमें राष्ट्रीय स्तर की 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
वहीं इस बार महिला टीम भी इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रही हैं. साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से बीएसएफ, आर्मी, एयरफोर्स ,नेवी, आईटीबीपी, एसएसबी , एसडीआरएफ उत्तराखंड, दिल्ली स्टेट पुलिस, पंजाब पुलिस की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. बीएसएफ कमांडेंट राजकुमार नेगी ने बताया कि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उत्तराखंड डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.