डोईवालाः बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग संस्थान डोईवाला की ओर से ऋषिकेश में दो दिवसीय बीएसएफ नेशनल व्हाइट वॉटर राफ्टिंग चैलेंज कप का आयोजन किया गया. चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के बीएसएफ, आर्मी एयरफोर्स, एसएसबी, आईटीबीपी, नेवी की 26 टीमों ने प्रतिभाग किया.
व्हाइट वॉटर राफ्टिंग मैराथन में पुरुष वर्ग में एक्वा नोड रायवाला आर्मी की टीम ने प्रथम स्थान और आर्मी सेंट्रल टीम ने द्वितीय स्थान और आईटीबीपी की राफ्टिंग टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, महिलाओं की इस प्रति स्पर्धा में आईटीबीपी की टीम प्रथम, बीएसएफ की टीम द्वितीय और ओली आईटीबीपी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. विजेता टीमों को एडीजी अनिल कुमार रतूड़ी ने सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंःराजधानी में धू-धू कर जली टायर की दुकान, देखें Video
पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा कि इस तरह के आयोजन बीएसएफ द्वारा किए जा रहे हैं. जो बेहद सराहनीय हैं.
डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि इस तरह की चैंपियनशिप पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. सभी वर्दीधारी जवान एक लक्ष्य लेकर आगे चल रहे हैं जिनका उद्देश्य है देश का विकास और देश की सुरक्षा जो उनके मनोबल को बढ़ा रहा है.