डोइवाला: 10 अगस्त को पैरा माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन का दल सुगम्य भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए भागीरथी द्वितीय के लिए रवाना हुआ. यह दल बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर डोइवाला और आदित्य मेहता फाउंडेशन के सहयोग से भेजा गया है.
इस दल में 23 पर्वतारोही सदस्य शामिल हैं, जिनमें बीएसएफ की माउंटेनियरिंग टीम के 16 पर्वतारोही सदस्य और एएमएफ टीम के 7 दिव्यांगजन शामिल हैं. इस सदस्य दल का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत, स्वच्छ हिमालय और सुगम्य भारत अभियान को आगे बढ़ाना है. यह दल 10 अगस्त से 15 अगस्त तक गंगोत्री भोजवासा, तपोवन, नंदनवन से होते हुए भागीरथी द्वितीय का पर्वतारोहण करेंगे.
पढे़ं- हल्द्वानी- लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटा ऑटो, मां और 6 साल की बेटी घायल
डोइवाला स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट राजकुमार नेगी ने बताया कि 10 अगस्त को बीएसएफ डोइवाला और आदित्य मेहता फाउंडेशन के नेतृत्व में 23 सदस्यों के एक दल को पैरा माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन 2019 के तहत भागीरथी सेकेंड के लिए रवाना किया गया. जिसके लिए बीती शनिवार को फ्लैग ऑफ सैरेमनी के दौरान सीमा सुरक्षा बल के 60 जवान, आइटीबीपी के 45 अधिकारी, 15 राज्य पुलिस बल के जवान और गंगोत्री मंदिर समिति के 5 सदस्यगण मौजूद रहे.
कमांडेंट राजकुमार नेगी ने बताया कि सभी अधिकारियों की मौजूदगी में 23 पर्वतारोही सदस्य के दल को झंडा दिखाकर रवाना किया गया. इस दल का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय और सुगम्य भारत अभियान को आगे बढ़ाना है.
वहीं, डिप्टी कमांडेंट दिनेश चौहान ने बताया कि बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर डोइवाला द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही एक दल साइकिलिंग करके उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में भेजा गया था. जिसमें दिव्यांगजन ने भी हिस्सा लिया था.