देहरादून: बीएसएफ से उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आए डीआईजी राजकुमार नेगी को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में भी जिम्मेदारी मिल गयी है. दरअसल, राजकुमार नेगी को लेकर उत्तराखंड में खासा घमासान देखने को मिला है और अब शासन के नए आदेशों के अनुसार उन्हें आपदा प्रबंधन में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
बीएसएफ से उत्तराखंड पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर आने की खबर के बाद से ही डीआईजी राजकुमार नेगी काफी चर्चाओं में रहे हैं. खास तौर पर पुलिस विभाग में राजकुमार नेगी को लेकर कई तरह की चर्चाएं रही हैं. इस दौरान प्रतिनियुक्ति पर उत्तराखंड पुलिस में लाए जाने के कारणों को लेकर भी कई तरह की बातें कही जाती रही हैं. हालांकि इसके बाद प्रतिनियुक्ति पर उत्तराखंड आने वाले राजकुमार नेगी को आरटीसी की जिम्मेदारी दे दी गई. उधर इस जिम्मेदारी को दिए जाने के बाद अब उन्हें आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में भी अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है.
खास बात यह है कि राजकुमार नेगी को उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रतिनियुक्ति पर लाए जाने के बाद एटीसी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि शासन को अब कुछ घंटों में अपने आदेश को बदलना पड़ा और इसके बाद उन्हें डीआईजी आईटीसी ट्रेनिंग मुख्यालय की जिम्मेदारी दे दी गई. पूर्व में चर्चा यह भी थी कि सरकार उन्हें डीआईजी एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दे सकती है. लेकिन किसी वजह से उन्हें इस जिम्मेदारी से दूर रखा गया. राजकुमार नेगी बीएसएफ में डीआईजी हैं, लिहाजा उन्हें आपदा प्रबंधन जैसे कामों के लिए मुफीद माना गया है. शायद इसलिए सरकार की तरफ से उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी गई है.