देहरादूनः देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच आज से बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाई जाएगी. सबसे पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाई जानी है. टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां चाक-चौबंद हैं. को-विन एप पर बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुक्रवार (8 जनवरी) से शुरू हुआ था.
बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है. इसे आप सीधे केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन ले सकते हैं. हालांकि बूस्टर डोज उन लोगों को ही लगेगी जिन्हें दूसरा टीका लगाए हुए 39 सप्ताह यानी 9 महीने पूरे हो चुके हैं. वैक्सीनेशन सेंटर में दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा. बूस्टर डोज में वही वैक्सीन दी जाएगी जिसकी पहली दो डोज लगी होगी. अगर पहली दो डोज कोवैक्सीन की ली होगी तो तीसरी डोज भी कोवैक्सीन की ही लगेगी. इसी तरह अगर पहली दो डोज कोविशील्ड की लगवाई होगी तो तीसरी डोज भी कोविशील्ड की ही लगेगी.
ये भी पढ़ेंः Precaution Dose of Covid: आज से देश में लगेगी Booster Dose
सबसे पहले इनको लगेंगे बूस्टर डोजः बूस्टर डोज सबसे पहले 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग, हेल्थ केयर में जैसे डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिसकर्मी, केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान, सेना के जवान, होम गार्ड, सिविल डिफेंस संगठन, डिजास्टर मैनेजमेंट वॉलिंटियर्स, नगर निकाय कर्मियों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी. वैक्सीन की ये बूस्टर डोज बेहद जरूरी है. कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट ने इसकी जरूरत को और बढ़ा दिया है. इसलिए इसे बूस्टर डोज के साथ प्रीकॉशन डोज भी कहा जा रहा है.