ETV Bharat / state

ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे अमिताभ बच्चन, गंगा आरती में लिया हिस्सा - Amitabh Bachchan reaches Parmarth Niketan Ashram

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गुडबाय की शूटिंग करने के लिए उत्तराखंड आए हुए हैं. गुडबाय फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में हो रही है. गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने परमार्थ निकेतन में पहुंचकर गंगा आरती में भाग लिया था.

bollywood-star-amitabh-bachchan-participates-in-ganga-aarti-at-parmarth-niketan
परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे अमिताभ बच्चन
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 8:16 PM IST

ऋषिकेश: फिल्म और सिनेमा जगत के मेगास्टार अमिताभ बच्चन आज 31 मार्च परमार्थ निकेतन पहुंचे. यहां उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के साथ गंगा आरती में हिस्सा लिया. अमिताभ बच्चन ने बड़ी ही विनम्रता और सहजता से परमार्थ निकेतन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का भी अवलोकन किया.

इस दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों के माध्यम से अनेक कीर्तिमान स्थापित किये हैं. बच्चन परिवार ने भारत और भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. हरिवंश राय बच्चन जीवन और यौवन, सत्य और सौन्दर्य व प्रेम के अप्रतिम कवि थे, जिन्होंने भारतीय काव्य और साहित्य में उत्कृष्ट योगदान दिया.

परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे अमिताभ बच्चन
पढ़ें- फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अमिताभ, बोटिंग का उठाया लुत्फ

स्वामी चिदानन्द ने कहा कि हमारा उत्तराखंड फिल्मों के लिये बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां पर बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन, बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन, बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन और हिमालय की पवित्र वादियां है. इसके अलावा मां गंगा का पावन तट अपने आप में एक बेस्ट डेस्टिनेशन हैं, जो कि अब दुनिया के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक बनता जा रहा है. अब तक उत्तराखंड में अनेक फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है. आगे भी उत्तराखंड को बेस्ट डेस्टिनेशन बनाये रखने के लिए यहां की संस्कृति और संस्कारों को जीवंत रखना होगा. इस प्रदेश की हरित और स्वच्छ को बनाये रखना होगा.

bollywood-star-amitabh-bachchan-participates-in-ganga-aarti-at-parmarth-niketa
परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे अमिताभ बच्चन
पढ़ें- देर रात RRR फिल्म देखने रामा पैलेस पहुंचे अमिताभ बच्चन, सिनेमाहाल संचालक ने किया स्वागत

इन लोकेशन पर हुई शूटिंग: बता दें 26 और 27 मार्च को परमार्थ निकेतन परिसर में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, सह अभिनेता सुनील ग्रोवर और अन्य कलाकारों ने निर्देशक विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म गुडबाय के कुछ दृश्यों को फिल्माया था. फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला, राम झूला, सीता घाट, जानकी सेतु, रानीपोखरी चौक और जौलीग्रांट एयरपोर्ट सहित कई स्थानों पर हुई.

bollywood-star-amitabh-bachchan-participates-in-ganga-aarti-at-parmarth-niketan
परमार्थ निकेतन आश्रम

आनंदा होटल में रुके हैं अमिताभ बच्चन: अमिताभ बच्चन टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित आनंदा होटल में ठहरे हैं. आनंदा होटल वीवीआईपी के बीच अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए अलग पहचान रखता है. देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां समय-समय पर यहां ठहरते रहे हैं. ऊंची पहाड़ी पर स्थित होने के चलते आनंदा से ऋषिकेश का खूबसूरत व्यू देखने लायक होता है. 47 साल बाद ऋषिकेश और आसपास के लोकेशनों पर शूटिंग करने के लिए अमिताभ बच्चन यहां आए हैं.

bollywood-star-amitabh-bachchan-participates-in-ganga-aarti-at-parmarth-niketan
स्वामी चिदानन्द सरस्वती और अमिताभ बच्चन

ऋषिकेश: फिल्म और सिनेमा जगत के मेगास्टार अमिताभ बच्चन आज 31 मार्च परमार्थ निकेतन पहुंचे. यहां उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के साथ गंगा आरती में हिस्सा लिया. अमिताभ बच्चन ने बड़ी ही विनम्रता और सहजता से परमार्थ निकेतन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का भी अवलोकन किया.

इस दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों के माध्यम से अनेक कीर्तिमान स्थापित किये हैं. बच्चन परिवार ने भारत और भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. हरिवंश राय बच्चन जीवन और यौवन, सत्य और सौन्दर्य व प्रेम के अप्रतिम कवि थे, जिन्होंने भारतीय काव्य और साहित्य में उत्कृष्ट योगदान दिया.

परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे अमिताभ बच्चन
पढ़ें- फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अमिताभ, बोटिंग का उठाया लुत्फ

स्वामी चिदानन्द ने कहा कि हमारा उत्तराखंड फिल्मों के लिये बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां पर बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन, बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन, बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन और हिमालय की पवित्र वादियां है. इसके अलावा मां गंगा का पावन तट अपने आप में एक बेस्ट डेस्टिनेशन हैं, जो कि अब दुनिया के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक बनता जा रहा है. अब तक उत्तराखंड में अनेक फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है. आगे भी उत्तराखंड को बेस्ट डेस्टिनेशन बनाये रखने के लिए यहां की संस्कृति और संस्कारों को जीवंत रखना होगा. इस प्रदेश की हरित और स्वच्छ को बनाये रखना होगा.

bollywood-star-amitabh-bachchan-participates-in-ganga-aarti-at-parmarth-niketa
परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे अमिताभ बच्चन
पढ़ें- देर रात RRR फिल्म देखने रामा पैलेस पहुंचे अमिताभ बच्चन, सिनेमाहाल संचालक ने किया स्वागत

इन लोकेशन पर हुई शूटिंग: बता दें 26 और 27 मार्च को परमार्थ निकेतन परिसर में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, सह अभिनेता सुनील ग्रोवर और अन्य कलाकारों ने निर्देशक विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म गुडबाय के कुछ दृश्यों को फिल्माया था. फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला, राम झूला, सीता घाट, जानकी सेतु, रानीपोखरी चौक और जौलीग्रांट एयरपोर्ट सहित कई स्थानों पर हुई.

bollywood-star-amitabh-bachchan-participates-in-ganga-aarti-at-parmarth-niketan
परमार्थ निकेतन आश्रम

आनंदा होटल में रुके हैं अमिताभ बच्चन: अमिताभ बच्चन टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित आनंदा होटल में ठहरे हैं. आनंदा होटल वीवीआईपी के बीच अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए अलग पहचान रखता है. देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां समय-समय पर यहां ठहरते रहे हैं. ऊंची पहाड़ी पर स्थित होने के चलते आनंदा से ऋषिकेश का खूबसूरत व्यू देखने लायक होता है. 47 साल बाद ऋषिकेश और आसपास के लोकेशनों पर शूटिंग करने के लिए अमिताभ बच्चन यहां आए हैं.

bollywood-star-amitabh-bachchan-participates-in-ganga-aarti-at-parmarth-niketan
स्वामी चिदानन्द सरस्वती और अमिताभ बच्चन
Last Updated : Mar 31, 2022, 8:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.