ETV Bharat / state

देहरादून में जब रात को बॉलीवुड सिंगर पवनदीप राजन को डिनर के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार - CM Pushkar Singh Dhami

उत्तराखंड के चंपावत के प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर पवनदीप राजन (bollywood singer pawandeep rajan)जब देहरादून के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे तो वहां उनके फैन की लाइन लग गई. रेस्टोरेंट के वेटर और तमाम स्टाफ पवनदीप राजन और उनकी टीम का ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने में लग गए.

bollywood singer pawandeep rajan
बॉलीवुड सिंगर पवनदीप राजन
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 5:14 PM IST

देहरादून: चंपावत के प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर पवनदीप राजन (bollywood singer pawandeep rajan) एक कार्यक्रम के सिलसिले में 15 सितंबर को उत्तराखंड पहुंचे थे. यहां उनका एक निजी होटल में एक कार्यक्रम था. उसके पश्चात वह अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM CM Pushkar Singh Dhami) से भी मिलने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री से मिलने के पश्चात जब अपने देहरादून के दोस्तों के साथ डिनर करने घंटाघर स्थित रेस्टोरेंट दून फूड कोर्ट पहुंचे, तो रेस्टोरेंट के वेटर और तमाम स्टाफ पवनदीप राजन और उनकी टीम का ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने में लग गए.

रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ खिंचवाई फोटो: पवनदीप राजन (Singer Pawandeep Rajan) यहां डिनर करने तो पहुंचे थे, लेकिन उन्हें डिनर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ गया. रेस्टोरेंट के तमाम स्टाफ उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लाइन में लग गये. हालांकि वह अपने मित्र के रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे. पवनदीप राजन के आने की सूचना मिलने पर रेस्टोरेंट के मालिक जतिन तुरंत रेस्टोरेंट में पहुंचे, लेकिन पवनदीप राजन के साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेने से वह अपने स्टाफ को भी रोक नहीं पाए.

bollywood singer pawandeep rajan
रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ पवनदीप.
पढ़ें-प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ा...जब पवनदीप ने छेड़ा तराना, CM धामी भूल गए पलक झपकाना

पवनदीप राजन के साथ उनके टीम मेंबर सहित 10 से अधिक लोगों को ऑटोग्राफ और फोटो खिंचवाने के बाद ही रेस्टोरेंट्स स्टाफ के द्वारा डिनर सर्व किया गया. रेस्टोरेंट के संचालक जतिन के द्वारा बताया गया उनके दून फूड कोर्ट (Doon Food Court) में सभी स्टाफ पवनदीप राजन के बहुत बड़ा फैन हैं. उनके रेस्टोरेंट में सिर्फ पवनदीप राजन के ही गाने अक्सर सुनने को और देखने को मिलते हैं.

bollywood singer pawandeep rajan
पवनदीप राजन ने रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ खिंचवाई फोटो.

जिसके बाद पवनदीप राजन ने होटल संचालक सहित तमाम स्टाफ का शुक्रिया अदा किया. पवनदीप राजन ने कहा कि आप सभी प्रशंसकों के कारण ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. जिसके बाद रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ पवनदीप राजन के द्वारा तसल्ली से ऑटोग्राफ देने के साथ फोटो भी खिंचवाई गई और फिर से देहरादून आने पर मिलने का वादा भी किया गया.

देहरादून: चंपावत के प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर पवनदीप राजन (bollywood singer pawandeep rajan) एक कार्यक्रम के सिलसिले में 15 सितंबर को उत्तराखंड पहुंचे थे. यहां उनका एक निजी होटल में एक कार्यक्रम था. उसके पश्चात वह अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM CM Pushkar Singh Dhami) से भी मिलने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री से मिलने के पश्चात जब अपने देहरादून के दोस्तों के साथ डिनर करने घंटाघर स्थित रेस्टोरेंट दून फूड कोर्ट पहुंचे, तो रेस्टोरेंट के वेटर और तमाम स्टाफ पवनदीप राजन और उनकी टीम का ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने में लग गए.

रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ खिंचवाई फोटो: पवनदीप राजन (Singer Pawandeep Rajan) यहां डिनर करने तो पहुंचे थे, लेकिन उन्हें डिनर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ गया. रेस्टोरेंट के तमाम स्टाफ उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लाइन में लग गये. हालांकि वह अपने मित्र के रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे. पवनदीप राजन के आने की सूचना मिलने पर रेस्टोरेंट के मालिक जतिन तुरंत रेस्टोरेंट में पहुंचे, लेकिन पवनदीप राजन के साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेने से वह अपने स्टाफ को भी रोक नहीं पाए.

bollywood singer pawandeep rajan
रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ पवनदीप.
पढ़ें-प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ा...जब पवनदीप ने छेड़ा तराना, CM धामी भूल गए पलक झपकाना

पवनदीप राजन के साथ उनके टीम मेंबर सहित 10 से अधिक लोगों को ऑटोग्राफ और फोटो खिंचवाने के बाद ही रेस्टोरेंट्स स्टाफ के द्वारा डिनर सर्व किया गया. रेस्टोरेंट के संचालक जतिन के द्वारा बताया गया उनके दून फूड कोर्ट (Doon Food Court) में सभी स्टाफ पवनदीप राजन के बहुत बड़ा फैन हैं. उनके रेस्टोरेंट में सिर्फ पवनदीप राजन के ही गाने अक्सर सुनने को और देखने को मिलते हैं.

bollywood singer pawandeep rajan
पवनदीप राजन ने रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ खिंचवाई फोटो.

जिसके बाद पवनदीप राजन ने होटल संचालक सहित तमाम स्टाफ का शुक्रिया अदा किया. पवनदीप राजन ने कहा कि आप सभी प्रशंसकों के कारण ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. जिसके बाद रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ पवनदीप राजन के द्वारा तसल्ली से ऑटोग्राफ देने के साथ फोटो भी खिंचवाई गई और फिर से देहरादून आने पर मिलने का वादा भी किया गया.

Last Updated : Sep 16, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.