देहरादून: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिल्म की शूटिंग से जुड़ी गाइडलाइन काफी पहले ही जारी हो चुकी हैं. जिसके बाद से लगातार फिल्म निर्माता और निर्देशक उत्तराखंड के खूबसूरत दृश्यों को कैमरे में कैद करने के लिए पहुंचने लगे हैं. फिल्म निर्देशक और लेखक करण राजदान अपनी फिल्म 'हिंदुत्व' की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में करने जा रहे हैं.
निर्देशक करण राजदान ने CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग करने की इच्छा जताई. इस पर CM ने सहमति दे दी है. वहीं, मुख्यमंत्री का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के लिए ऑनलाइन अनुमति दी जा रही है. इसकी प्रक्रिया में मात्र 1 दिन का समय लगता है.
पढ़ें- भक्तिमय जुबिन: भजनों की सीडी लॉन्च, महाकुंभ 2021 से पहले लेकर आएंगे शिव तांडव स्त्रोत
बता दें कि 'हिंदुत्व' फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी-फरवरी में शुरू करने की तैयारी है. लेखक और निर्देशक करण राजदान उत्तराखंड में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'शिवतंत्र' की शूटिंग भी शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग केदारधाम के किसी भी स्थान पर की जा सकती है.