ETV Bharat / state

मसूरी में पालिका परिषद की बोलेरो ने मारी तीन गाड़ियों को टक्कर - Jeep collided with three vehicles

मसूरी में पालिका परिषद की बोलेरो के ब्रेक नहीं लगे. बोलेरो ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी.

Bolero Collided Mussoorie
पालिका परिषद की बोलेरो
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 1:28 PM IST

मसूरी: शहर के मैसानिक लॅाज बस स्टैण्ड पर नगर पालिका परिषद की बोलेरो जीप ने वहां खड़े तीन वाहनों को टक्कर मार दी. तीनों वाहनों को थोड़ा नुकसान हुआ है.

Bolero Collided Mussoorie
बोलेरो के नहीं लगे ब्रेक.

नगर पालिका की बोलेरो जीप संख्या यूए 07 क्यू 2497 ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी. टैक्सी चालक रमेश रावत ने बताया कि नगर पालिका की यूटिलिटी चालक ने ब्रेक मारे. लेकिन वाहन रुका नहीं और तीनों वाहनों से टकरा गया. इससे तीनों वाहनों को नुकसान हुआ है. किसी की लाइट टूटी है किसी को साइड से नुकसान हुआ है. जिन टैक्सियों का नुकसान हुआ उसमें यूके 07 टीबी 0187, यूके 07 टी ए 6011 व एक अन्य पर्यटक वाहन है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: बीजेपी पार्षद ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, मालिक ने की कार्रवाई की मांग

टैक्सी वालों ने नगर पालिका के वाहन को वहीं खड़ा करवा दिया है. किसी भी पक्ष द्वारा कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.

मसूरी: शहर के मैसानिक लॅाज बस स्टैण्ड पर नगर पालिका परिषद की बोलेरो जीप ने वहां खड़े तीन वाहनों को टक्कर मार दी. तीनों वाहनों को थोड़ा नुकसान हुआ है.

Bolero Collided Mussoorie
बोलेरो के नहीं लगे ब्रेक.

नगर पालिका की बोलेरो जीप संख्या यूए 07 क्यू 2497 ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी. टैक्सी चालक रमेश रावत ने बताया कि नगर पालिका की यूटिलिटी चालक ने ब्रेक मारे. लेकिन वाहन रुका नहीं और तीनों वाहनों से टकरा गया. इससे तीनों वाहनों को नुकसान हुआ है. किसी की लाइट टूटी है किसी को साइड से नुकसान हुआ है. जिन टैक्सियों का नुकसान हुआ उसमें यूके 07 टीबी 0187, यूके 07 टी ए 6011 व एक अन्य पर्यटक वाहन है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: बीजेपी पार्षद ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, मालिक ने की कार्रवाई की मांग

टैक्सी वालों ने नगर पालिका के वाहन को वहीं खड़ा करवा दिया है. किसी भी पक्ष द्वारा कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.