ETV Bharat / state

कालसी में अधूरे पड़े विकास कार्य को मिलेगी रफ्तार, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने दिए निर्देश - कालसी ब्लॉक खंडविकास अधिकारी जगत सिंह

विकासनगर के कालसी ब्लॉक की 111 ग्राम पंचायतों में पेंडिग कार्य अब जल्द पूरे होंगे, क्योंकि नये खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने सभी अधिकारियों को कार्यों में गति देने के निर्देश दिए हैं.

vikasnagar
vikasnagar
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 26, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 7:15 PM IST

कालसी में अधूरे पड़े विकास कार्य को मिलेगी रफ्तार

विकासनगर: कालसी ब्लॉक अंतर्गत करीब 111 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कार्य संचालित हो रहें हैं, तो वहीं, आपदा से क्षतिग्रस्त कार्य पेंडिंग पड़े हुए हैं. ऐसे में खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने कार्यभार संभालते ही अधिकारियों को कार्यों में गति देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने शुक्रवार को संवर्गीय कर्मचारियों की बैठक भी बुलाई है.

बता दें कि जनजातीय क्षेत्र जौनसार बाबर के कालसी ब्लॉक अंतर्गत लगभग 111 ग्राम पंचायतों में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पुलिया, पैदल मार्ग, सिंचाई नहरें, ग्रामीण मार्गों की दीवारें, खेत और गौशालाओं सहित कृर्षि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिससे ग्रामीण और किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ग्राम पंचायत स्तरों से ब्लॉक प्रमुखों को आपदा से क्षतिग्रस्त हुए सभी क्षेत्रों से प्रस्ताव भेजें गए थे, जिस पर ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा कार्यों में लाहपरवाही करने पर उप प्रमुख ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी. जिसके चलते पिछले दिनों खंड विकास अधिकारी का स्थानांतरण भी किया गया था. दो दिन पूर्व ही खंडविकास अधिकारी जगत सिह ने कार्यभार संभाला है.

विकासखंड कालसी के उप प्रमुख रितेश असवाल ने कहा कि नए खंड विकास अधिकारी की तैनाती हुई है. पहले 19 फाइलें और कुछ पेंडिंग कार्य चल रहे थे,जिसको सुधारने के लिए हमने खंड विकास अधिकारी के साथ बैठक की और जल्द से जल्द पुराने पेंडिग मामलों को निपटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि नए खंडविकास अधिकारी के कार्यभार संभालने से विकास कार्यों को गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें: अधिकारी नहीं छोड़ पा रहे गाड़ियों का मोह, इन अफसरों पर ही हुआ आदेश का असर

कालसी ब्लॉक के खंडविकास अधिकारी जगत सिंह ने कहा कि नए सिरे से सभी कर्मचारियों को समय से कार्यालय पहुंचने और विकास कार्यों को करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को संवर्गीय बैठक की जाएगी और सभी को निर्देश दिए जाएंगे, ताकि सभी कर्मचारी अपने ग्राम पंचायतों और कार्यालय में कार्य ठीक प्रकार से करें. वहीं, अगर कोई भी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लाहपरवाही करता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बैठक में ऑनलाइन जुड़े अधिकारी हो गए 'अदृश्य', मंत्री रेखा आर्य हुईं नाराज

कालसी में अधूरे पड़े विकास कार्य को मिलेगी रफ्तार

विकासनगर: कालसी ब्लॉक अंतर्गत करीब 111 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कार्य संचालित हो रहें हैं, तो वहीं, आपदा से क्षतिग्रस्त कार्य पेंडिंग पड़े हुए हैं. ऐसे में खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने कार्यभार संभालते ही अधिकारियों को कार्यों में गति देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने शुक्रवार को संवर्गीय कर्मचारियों की बैठक भी बुलाई है.

बता दें कि जनजातीय क्षेत्र जौनसार बाबर के कालसी ब्लॉक अंतर्गत लगभग 111 ग्राम पंचायतों में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पुलिया, पैदल मार्ग, सिंचाई नहरें, ग्रामीण मार्गों की दीवारें, खेत और गौशालाओं सहित कृर्षि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिससे ग्रामीण और किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ग्राम पंचायत स्तरों से ब्लॉक प्रमुखों को आपदा से क्षतिग्रस्त हुए सभी क्षेत्रों से प्रस्ताव भेजें गए थे, जिस पर ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा कार्यों में लाहपरवाही करने पर उप प्रमुख ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी. जिसके चलते पिछले दिनों खंड विकास अधिकारी का स्थानांतरण भी किया गया था. दो दिन पूर्व ही खंडविकास अधिकारी जगत सिह ने कार्यभार संभाला है.

विकासखंड कालसी के उप प्रमुख रितेश असवाल ने कहा कि नए खंड विकास अधिकारी की तैनाती हुई है. पहले 19 फाइलें और कुछ पेंडिंग कार्य चल रहे थे,जिसको सुधारने के लिए हमने खंड विकास अधिकारी के साथ बैठक की और जल्द से जल्द पुराने पेंडिग मामलों को निपटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि नए खंडविकास अधिकारी के कार्यभार संभालने से विकास कार्यों को गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें: अधिकारी नहीं छोड़ पा रहे गाड़ियों का मोह, इन अफसरों पर ही हुआ आदेश का असर

कालसी ब्लॉक के खंडविकास अधिकारी जगत सिंह ने कहा कि नए सिरे से सभी कर्मचारियों को समय से कार्यालय पहुंचने और विकास कार्यों को करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को संवर्गीय बैठक की जाएगी और सभी को निर्देश दिए जाएंगे, ताकि सभी कर्मचारी अपने ग्राम पंचायतों और कार्यालय में कार्य ठीक प्रकार से करें. वहीं, अगर कोई भी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लाहपरवाही करता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बैठक में ऑनलाइन जुड़े अधिकारी हो गए 'अदृश्य', मंत्री रेखा आर्य हुईं नाराज

Last Updated : Oct 26, 2023, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.