देहरादून: 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं. उससे पहले आज बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने धाम पहुंचे. जहां उन्होंने कई विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के तहत चल रहे पुर्ननिर्माण के कार्यों का जायजा लिया. साथ ही बीकेटीसी अध्यक्ष ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले सभी कामों को पूरा करने के निर्देश दिये.
BKTC अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बदरीनाछ पहुंचकर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की भी विस्तार से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद यात्रियों को दर्शन में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया. बदरीनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के कारण इस बार नए वाले पैदल मार्ग से मंदिर तक पहुंचना होगा. BKTC अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने इस मार्ग का जायजा भी लिया.
पढे़ं- श्रद्धालुओं के लिए खुले डोडीताल अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट, जानिये क्या है महत्ता
मंदिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बदरीनाथ धाम पुनर्निर्माण की जद में आकर ध्वस्त हो रहे मकानों और दुकानों का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने मंदिर में पूजा व्यवस्था से जुड़े समीति के कर्मचारियों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा पूजा व्यवस्था से जुड़े कार्मिकों को किसी तरह की आवासीय असुविधा ना हो इसके लिए उन्होंने मंदिर के पास उपलब्ध स्थान पर फैब्रिकेटेड कमरों के निर्माण के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा ध्वस्त किये गए मंदिर समिति के गेस्ट हाउस के मलबे का जल्द निस्तारण और मंदिर के रास्ते में रेलिंग बनाने के भी निर्देश दिए गये हैं. मंदिर समीति के VIP गेस्ट हाउस के विकल्प के रूप में प्री-फैब्रिकेटेड रूम जल्द तैयार करने और ब्रह्म कपाल परिसर में पड़े मलबे को हटाकर जल्द उसे पिंडदान इत्यादि के लिए साफ सुथरा बनाने के निर्देश भी उन्होंने दिये.