मसूरी: नगर पालिका मसूरी द्वारा संचालित माल रोड बैरियर पर पीआरडी जवान द्वारा स्थानीय युवकों से प्रवेश को लेकर हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर मसूरी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नगर पालिका पहुंचे. पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से पीआरडी जवान का ट्रांसफर के साथ निलंबन करने की मांग की गई.
इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार ने कहा कि पीआरडी जवान द्वारा माल रोड में प्रवेश को लेकर स्थानीय युवकों के साथ मारपीट के साथ अभद्रता की गई. इसका मसूरी भाजपा युवा मोर्चा पुरजोर तरीके से विरोध करता है. उन्होंने कहा कि पीआरडी जवान द्वारा कुछ गाड़ियों को छोड़कर स्कूटी को रोका गया और सवाल-जवाब करने पर पीआरडी जवान ने युवकों से हाथापाई की, जिसका वीडियो उनके पास है.
उन्होंने कहा कि देर शाम को पीआरडी जवान ने पुलिस से पीड़ित युवकों पर दबाव बनाकर समझौता करा दिया, जबकि पीआरडी जवान ने समझौते के बाद भी पीड़ित युवकों के साथ अभद्रता की. अमित पंवार ने कहा कि पीड़ित युवकों द्वारा अगर पीआरडी जवान के साथ अभद्रता की गई थी, तो पीआरडी जवान को युवकों से हाथापाई नहीं करनी चाहिए थी. उसके द्वारा युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिये थी.
पढ़ें- 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट में विवाद के बाद बढ़ी रौनक, प्रीति मंडोलिया बोलीं- थैंक्स
भाजपा युवा मोर्चा ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि मालरोड बैरियर पर तैनात पीआरडी जवान को अभद्रता व मारपीट करने पर निलंबित किया जाए. अगर आरोपी पीआरडी जवान को नहीं हटाया गया, तो भाजयुमो आंदोलन करेगा.