ETV Bharat / state

MDDA के अवर अभियंता पर भड़के भाजपा कार्यकर्ता, कार्यालय का घेराव कर पुलिस को दी लिखित शिकायत

bjp workers protest in Rishikesh ऋषिकेश में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया और अवर अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल अवर अभियंता पर मुनिकी रेती नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2023, 7:23 PM IST

ऋषिकेश: मसूरी देहरादून ऋषिकेश प्राधिकरण के अधिकारी द्वारा मुनिकी रेती नगर पालिका के अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया. इसी बीच मुनि की रेती पालिका अध्यक्ष ने एमडीडीए के सहायक अभियंता के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है. हालांकि अधिकारी ने कार्यकर्ताओं से अपनी गलती को स्वीकार करते हुए आगे इस प्रकार की अभद्रता ना करने की बात कही.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता एसएस रावत पर मुनि की रेती नगर पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि वह नगर में बनने वाले भवन स्वामियों को परेशान करने की दृष्टि से निरीक्षण कर रहे हैं. जिसके कारण भवन बनाने वाले भवन स्वामी काफी परेशान हैं. इस शिकायत को लेकर जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष से बात की, तो उनके द्वारा प्राधिकरण के अधिकारी से बात किए जाने के लिए समय मांगा, लेकिन समय ना देकर उनके साथ अभद्रता की गई.

bjp workers protest in Rishikesh
मुनिकी रेती नगर पालिका अध्यक्ष ने थाने में दी तहरीर

ये भी पढ़ें: वन दरोगा पद पर नियुक्तियों से बिफरे वन आरक्षी, शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, विभाग को दी चेतावनी

मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि एमडीडीए के सहायक अभियंता के खिलाफ नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला अध्यक्ष रोशन रतूड़ी द्वारा शिकायत पत्र दिया गया है. मामले में जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत ने कहा कि मुनि की रेती नगर पालिका अध्यक्ष से किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था. इसी को लेकर लोग विरोध करने के लिए आए थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कल धरने पर बैठेंगे शिक्षक, पांचवें चरण का आंदोलन बढ़ाएगा सरकार की मुश्किलें!

ऋषिकेश: मसूरी देहरादून ऋषिकेश प्राधिकरण के अधिकारी द्वारा मुनिकी रेती नगर पालिका के अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया. इसी बीच मुनि की रेती पालिका अध्यक्ष ने एमडीडीए के सहायक अभियंता के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है. हालांकि अधिकारी ने कार्यकर्ताओं से अपनी गलती को स्वीकार करते हुए आगे इस प्रकार की अभद्रता ना करने की बात कही.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता एसएस रावत पर मुनि की रेती नगर पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि वह नगर में बनने वाले भवन स्वामियों को परेशान करने की दृष्टि से निरीक्षण कर रहे हैं. जिसके कारण भवन बनाने वाले भवन स्वामी काफी परेशान हैं. इस शिकायत को लेकर जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष से बात की, तो उनके द्वारा प्राधिकरण के अधिकारी से बात किए जाने के लिए समय मांगा, लेकिन समय ना देकर उनके साथ अभद्रता की गई.

bjp workers protest in Rishikesh
मुनिकी रेती नगर पालिका अध्यक्ष ने थाने में दी तहरीर

ये भी पढ़ें: वन दरोगा पद पर नियुक्तियों से बिफरे वन आरक्षी, शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, विभाग को दी चेतावनी

मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि एमडीडीए के सहायक अभियंता के खिलाफ नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला अध्यक्ष रोशन रतूड़ी द्वारा शिकायत पत्र दिया गया है. मामले में जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत ने कहा कि मुनि की रेती नगर पालिका अध्यक्ष से किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था. इसी को लेकर लोग विरोध करने के लिए आए थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कल धरने पर बैठेंगे शिक्षक, पांचवें चरण का आंदोलन बढ़ाएगा सरकार की मुश्किलें!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.