मसूरी: उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2022 की तैयारियां शुरू कर दी है. जिसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं का दौरा कर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेंगे. जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर से मसूरी विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगी. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और प्रभारी दुष्यंत गौतम 24 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर मसूरी में रहेंगे. जहां वे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और मिशन 2022 की जीत का मंत्र देंगे.
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कमर कस ली है. जिसे लेकर प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, जिला महामंत्री अरुण मित्तल ने मसूरी सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के दौरे को लेकर पूरी रूपरेखा बनाई गई.
पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई
भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान और जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के दौरे को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं का मसूरी दौरा काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भाजपा के मिशन 2022 के तहत 70 में से 60 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य है. जिसे लेकर बूथ स्तर से लेकर भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ काम करना होगा.
पढ़ें-शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस
उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया है कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश और देश के हित में किए गए कार्यों के साथ जनता के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करे. जिससे कि 2022 में पार्टी को लाभ मिल सके.
पढ़ें-नजूल भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को HC से बड़ी राहत
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि प्रदेश में साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में 57 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था. अब पार्टी के सामने वर्ष 2022 में होने वाले विस चुनाव में भी ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. इसके लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी.