मसूरी: विधायक गणेश जोशी का 31 जनवरी को जन्मदिन है. क्षेत्रीय विधायक के जन्मदिन को मसूरी भाजपा के सभी संगठनों ने सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है. जिसको लेकर 29 जनवरी को मसूरी में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. 29 जनवरी को मसूरी में करीब 600 गरीब लोगों को कंबल वितरित किए जाएंगे.
मसूरी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 31 जनवरी को मसूरी विधायक गणेश जोशी का जन्मदिन है. विधायक के जन्मदिन को मसूरी भाजपा के सभी संगठनों ने सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है. शहर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और महिला मोर्चा का परिचय संवाद कार्यक्रम भी आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की भी रणनीति तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: सरकारी राशन की कालाबाजारी, 48 कट्टे चावल और 8 बोरी गेहूं बरामद
भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता 2022 के चुनाव के लिए पूरी तरीके से कमर कस चुका है. साथ ही बूथ स्तर पर लोगों को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है. हर बूथ में महिलाओं की प्रतिभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है. केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.