देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. इसी कड़ी में अब बीजेपी उत्तराखंड में अपने संगठनात्मक जिलों की संख्या में भी विस्तार करने जा रही है. प्रदेश में बीजेपी के अभी 14 संगठनात्मक जिले हैं, जिन्हें अब बढ़ाकर 19 किया जाएगा.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश में लगातार संगठन का काम बढ़ता जा रहा है. ऐसे में संगठन की ओर से यह रणनीति बनाई गई है कि जिन क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को कई किलोमीटर यात्रा करनी पड़ती है, उन जिलों की संख्या बढ़ाकर दूरी को कम कर दिया जाएगा. उनका कहना है कि अभी पार्टी के प्रदेश में संगठनात्मक रूप से 14 जिले हैं, जिसमें से 13 प्रशासनिक हैं और एक संगठनात्मक है.
ये भी पढ़ेंः तो क्या कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे धामी, या बयान से विपक्ष को किया गुमराह!
कई जिले भौगोलिक दृष्टि से बड़े हैं, वहां पर पार्टी के कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने में कठिनाइयां सामने आ रही है. कार्यकर्ताओं को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. इसी के चलते पार्टी विचार कर रही है कि इस तोड़कर छोटा किया जाए, ताकि कार्यकर्ताओं को सहूलियत हो और पार्टी के कार्यक्रम सही तरीके से धरातल पर पहुंच पाए.
उनका कहना है कि मौजूदा वक्त में कार्यकर्ताओं को 100 किलोमीटर तक अपने जिलों के कार्यक्रमों के लिए जाना पड़ रहा है. ऐसे में इस दूरी को कम करने के लिए पार्टी इस पर विचार कर रही है. साथ ही पार्टी के महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि पार्टी के 14 जिलों में भौगोलिक दृष्टि से बड़े जिलों को तोड़कर 19 जिलों के रूप में बनाने पर विचार चल रहा है.