देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने "युवा मुख्यमंत्री, युवा चेहरा और 60 पार" का नारा तैयार कर लिया है. इस नारे के दम पर बीजेपी 2022 के विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतने का दम भर रही है. बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वो युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब छह महीने से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों चुनावी रणनीति तैयार करने में लगी हुई हैं. बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने तो कार्यकर्ताओं को मोटीवेट करने के लिए उत्तराखंड का दौरा भी शुरू कर दिया है.
पढ़ें- 20 अगस्त को जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा, चुनावी रणनीति को लेकर करेंगे 8 बैठक
चुनावी रणनीति को लेकर जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चुनाव होता है तो उस प्रक्रिया को मुख्यमंत्री के ही नेतृत्व माना जाता है. भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है. ऐसे में चुनाव के बाद सभी लोग मिल बैठकर इस विषय को आगे बढ़ाते हैं. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं और इन्हीं के चेहरे पर भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री के तौर पर भाजपा के पास युवा चेहरा है. चुनाव में "युवा मुख्यमंत्री, युवा चेहरा और 60 पार" का नारा दिया है.
2012 में नारा था- ‘खंडूड़ी है जरूरी’
बीजेपी ने 2012 के विधानसभा चुनाव में ‘खंडूड़ी है जरूरी’ का नारा देकर अपने अनुभवी और बुजुर्ग राजनेता को चुनावी चेहरा बनाया था. 2017 का चुनाव प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा गया था. पार्टी को 57 सीटों पर बंपर जीत मिली थी. अब 2022 के चुनाव के लिए पार्टी ने 45 साल के युवा चेहरे को 60 विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य सौंपा है.