ETV Bharat / state

BJP ने कांग्रेस के सैनिक सम्मान को बताया चुनावी स्टंट, कहा- कांग्रेस ने सैनिकों का हमेशा किया अपमान

प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में बीजेपी कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती है. वहीं कांग्रेस के द्वारा सैनिकों के सम्मान में निकाले जाने वाली प्रणाम यात्रा (Congress shaheed veer gram pranam yatra) को भाजपा ने चुनावी ढकोसला करार दिया है.

rishikesh latest news
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 9:40 AM IST

Updated : Dec 20, 2021, 12:01 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में कांग्रेस के द्वारा सैनिकों के सम्मान में निकाले जाने वाली प्रणाम यात्रा (Congress shaheed veer gram pranam yatra) को भाजपा ने चुनावी ढकोसला करार दिया है. भाजपा का साफ कहना है कि हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का नाम भूलने वाले नेताओं की पार्टी केवल वोट बटोरने के लिए प्रणाम यात्रा निकाल रही है.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन (BJP State Vice President Dr. Devendra Bhasin) ने ऋषिकेश स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सैनिकों का सम्मान केवल भाजपा करना जानती है. चार दशक से वन रैंक वन पेंशन की मांग कांग्रेस ने पूरी नहीं की. डॉक्टर भसीन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय सेना के उपकरणों की खरीद में दलाली की गई. अब मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के रूप में काम कर रही है. विधानसभा चुनाव के कारण पूर्व सैनिकों के प्रति कांग्रेस प्रेम का दिखावा कर रही है. अनेकों प्रकरण ऐसे हैं जब कांग्रेस ने सैनिकों व पूर्व सैनिकों के साथ लगातार अपमान का व्यवहार किया है. कांग्रेस उनके कल्याण के कार्यों को बाधित करती रही है. आरोप लगाया कि पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक के कांग्रेस के द्वारा प्रमाण मांगे गए.

BJP ने कांग्रेस के सैनिक सम्मान को बताया चुनावी स्टंट.

पढ़ें-फिर सामने आया हरीश रावत का दर्द, भाजपा के बहाने अपनों को बनाया निशाना

एक समय ऐसा था जब कांग्रेस के नेताओं ने सेना अध्यक्ष के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था. जनता ने अभी तक कांग्रेस को सेनाओं के उस अपमान के लिए माफ नहीं किया है. सेना की तुलना आतंकवादियों से करने वाले कांग्रेस नेता अब किस मुंह से सैनिकों के प्रति सम्मान दिखा रहे हैं यह वाल सवाल है.

उन्होंने कहा कि देश के प्रथम फील्ड मार्शल मानेकशॉ जो बांग्लादेश युद्ध के नायक थे, पेंशन के मामले में कांग्रेस में लगातार रोड़े डालें. कांग्रेस सरकार के रवैया से परेशान फील्ड मार्शल मानेकशॉ ने बाद में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से अपनी व्यथा कहीं. उनके हस्तक्षेप के बाद फील्ड मार्शल को सुविधाएं कांग्रेस ने देनी शुरू की.डॉक्टर भसीन ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड की महान सैन्य परंपरा को नमन करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को सैन्य धाम की संज्ञा दी है. सैन्य धाम की स्थापना का कार्य भी शुरू हो चुका है. दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

ऋषिकेश: उत्तराखंड में कांग्रेस के द्वारा सैनिकों के सम्मान में निकाले जाने वाली प्रणाम यात्रा (Congress shaheed veer gram pranam yatra) को भाजपा ने चुनावी ढकोसला करार दिया है. भाजपा का साफ कहना है कि हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का नाम भूलने वाले नेताओं की पार्टी केवल वोट बटोरने के लिए प्रणाम यात्रा निकाल रही है.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन (BJP State Vice President Dr. Devendra Bhasin) ने ऋषिकेश स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सैनिकों का सम्मान केवल भाजपा करना जानती है. चार दशक से वन रैंक वन पेंशन की मांग कांग्रेस ने पूरी नहीं की. डॉक्टर भसीन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय सेना के उपकरणों की खरीद में दलाली की गई. अब मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के रूप में काम कर रही है. विधानसभा चुनाव के कारण पूर्व सैनिकों के प्रति कांग्रेस प्रेम का दिखावा कर रही है. अनेकों प्रकरण ऐसे हैं जब कांग्रेस ने सैनिकों व पूर्व सैनिकों के साथ लगातार अपमान का व्यवहार किया है. कांग्रेस उनके कल्याण के कार्यों को बाधित करती रही है. आरोप लगाया कि पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक के कांग्रेस के द्वारा प्रमाण मांगे गए.

BJP ने कांग्रेस के सैनिक सम्मान को बताया चुनावी स्टंट.

पढ़ें-फिर सामने आया हरीश रावत का दर्द, भाजपा के बहाने अपनों को बनाया निशाना

एक समय ऐसा था जब कांग्रेस के नेताओं ने सेना अध्यक्ष के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था. जनता ने अभी तक कांग्रेस को सेनाओं के उस अपमान के लिए माफ नहीं किया है. सेना की तुलना आतंकवादियों से करने वाले कांग्रेस नेता अब किस मुंह से सैनिकों के प्रति सम्मान दिखा रहे हैं यह वाल सवाल है.

उन्होंने कहा कि देश के प्रथम फील्ड मार्शल मानेकशॉ जो बांग्लादेश युद्ध के नायक थे, पेंशन के मामले में कांग्रेस में लगातार रोड़े डालें. कांग्रेस सरकार के रवैया से परेशान फील्ड मार्शल मानेकशॉ ने बाद में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से अपनी व्यथा कहीं. उनके हस्तक्षेप के बाद फील्ड मार्शल को सुविधाएं कांग्रेस ने देनी शुरू की.डॉक्टर भसीन ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड की महान सैन्य परंपरा को नमन करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को सैन्य धाम की संज्ञा दी है. सैन्य धाम की स्थापना का कार्य भी शुरू हो चुका है. दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

Last Updated : Dec 20, 2021, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.