देहरादून: बीते रोज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पूजा करने हरिद्वार पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ भाजपा के तमाम नेता शामिल थे. इस मामले में अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हरिद्वार में पूजा पाठ करने के मामले में गढ़वाल रेंज के आईजी अभिनव कुमार ने हरिद्वार एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है. कोविड के नियमों को देखते हुए रिपोर्ट तलब की गई है.
20 जुलाई को सोमवती अमावस्या के चलते हरिद्वार में अधिकांश मठ-मन्दिरों में पूजा पाठ प्रतिबंध होने के बावजूद कैसे नियम कायदों को ताक पर रखकर बीजेपी के आला नेता मंदिर मठों में घूम रहे हैं. इस विषय को लेकर नियम कायदे का दोहरा चरित्र भी सामने आया है. हालांकि इस मामले में गढ़वाल रेंज आईजी ने बताया कि उनको मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में कुछ मंदिरों के पुजारियों ने प्रशासन से अनुमति लेकर ही संबंधित लोगों के लिए पूजा पाठ कराया. लेकिन इसके बावजूद कुछ तथ्य सामने आ रहे हैं तो उसके लिए हरिद्वार एसएसपी से पूरी रिपोर्ट तलब की जाएंगी.
पढ़ें- लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने जताया शोक
बता दें हरिद्वार में लॉकडाउन के चलते महाशिवरात्रि पर शिवालयों में जल चढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया था. प्रतिबंध के बाद भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत 20 जुलाई रविवार को कई नेताओं के साथ हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध काली मंदिर पूजा पाठ करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इस घटना के बाद से ही सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विपक्ष लगातार इस मामले के लेकर हमलावर है.
पढ़ें- सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर निकला कोरोना संक्रमित
मामले में गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार ने कहा कि उनकी जानकारी में ये मामला आया है कि रविवार सोमवती अमावस्या के दिन कुछ खास मंदिर पुजारी द्वारा संबंधित लोगों के लिए पूजा पाठ की अनुमति मांगी गई थी. इस दौरान किसी तरह का सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियम का उल्लंघन नहीं हुआ. इस बात की जानकारी हरिद्वार पुलिस द्वारा गढ़वाल रेंज को दी गई है. आईजी अभिनव कुमार ने कहा कि इसके बावजूद भी अगर कुछ तथ्य सामने आते हैं तो हरिद्वार जिला एसपी से जांच रिपोर्ट तलब कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.