देहरादून: नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पदभार ग्रहण करने के साथ ही चुनावी मोड में आ गए हैं. मदन कौशिक अप्रैल से प्रदेश के सभी जनपदों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ सभी कार्यकर्ताओं के बीच जाकर मिशन 2022 के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र भी देंगे. मदन कौशिक ने कहा कि वह इस अवधि का सही प्रयोग करते हुए प्रत्येक बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता 2022 के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी कार्यकर्ता एक चुनाव के बाद ही दूसरे चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता केवल चुनाव काल में ही सक्रिय होते हैं. इसीलिए बीजेपी कार्यकर्ता सदैव जनता के सुख-दुख के लिए 24 घंटे 7 दिन लगातार लड़ता और जूझता रहता है.
ये भी पढ़ें: तीरथ सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों को बांटे विभाग, जानें किसे क्या मिला
कौशिक ने कहा कि 22, 23 और 24 मार्च को चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3 जिलों में प्रवास का कार्यक्रम तय किया है. इन जिलों में प्रवास करने के साथ-साथ में जिला स्तर कार्यकर्ता मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं, पार्टी के पुराने और सीनियर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ ही मौजूदा हालात को ना सिर्फ जानेंगे, बल्कि साल 2022 विधानसभा चुनाव के लिए तय किए गए लक्ष्य पर भी जोर देंगे. ताकि इस लक्ष्य के अनुरूप कार्यकर्ता तैयारियों में दमखम से जुटे रहें.