देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मन की बात कार्यक्रम का उत्तराखंड भाजपा आज प्रदेश भर में बड़ा आयोजन किया. जिसको लेकर प्रत्येक बूथ स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) ने मन की बात कार्यक्रम को देहरादून नेहरू कॉलोनी पार्क मैं बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया. इस दौरान उत्तरखंड भाजपा के पधाधिकारियों और मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात बूथों पर सुना. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को नेहरू कॉलोनी पार्क (Dehradun Nehru Colony Park) में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुना, इसके अलावा मन की बात के कार्यक्रम को पूरे प्रदेश भर में बूथों पर सुना गया है. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में सुना जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता जगह-जगह मन बात कार्यक्रम को सुन रहे हैं और इस कार्यक्रम से प्रदेश के लोगों को भाजपा के साथ जोड़ने का काम किया जाएगा.
पार्टी के इन नेताओं ने यहां सुना कार्यक्रम: पार्टी संगठन द्धारा निर्धारित योजना अनुरूप केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किच्छा विधानसभा के अंतर्गत पंतनगर में, पूर्व सीएम डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्धार ग्रामीण के चांदपुर बूथ पर, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने देहारादून केंट की कांवली में, सांसद कल्पना सैनी ने रुड़की पश्चिम, नरेश बंसल ने हरिद्धार लालढ़ांग, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश, सुबोध उनियाल ने मसूरी मण्डल, गणेश जोशी ने मसूरी, सौरभ बहुगुणा ने देहारादून करनपुर, चन्दन रामदास ने काशीपुर कुंडेश्वरी, रेखा आर्य ने राजपुर अंबेडकर नगर में कार्यक्रम को सुना.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरे देश को अपने मन की बात कार्यक्रम के 94वें एपिसोड के जरिए संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पूरे देश के सभी लोगों के लिए छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'आज देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जा रहा है. छठ पर्व का हिस्सा बनने के लिए लाखों श्रद्धालु अपने गांव, अपने घर, अपने परिवार के बीच पहुंचे हैं.