मसूरी: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपने विधानसभा प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत मसूरी से की है. विधानसभा प्रवास के दौरान उन्होंने मसूरी में जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की तो वहीं, कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा.
इस दौरान भगत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मसूरी विधानसभा में लोगों का उत्साह देखकर लगता है कि यहां की जनता प्रदेश सरकार की रीति-नीति से काफी खुश है. अपने एक दिन के प्रवास के दौरान उन्होंने पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं से वार्ता की. प्रवास के दौरान वह उन कार्यकर्ताओं के मनमुटाव को भी खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, जो किसी न किसी बात से नाराज चल रहे हैं.
पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष भगत ने बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का निर्देश दिये हैं. भाजपा की रीति-नीति और केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है. अब कांग्रेस में कार्यकर्ता बचे ही नहीं है. कांग्रेस के कुछ नेता आपस में एक साथ खड़े होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. परंतु उसका लाभ उनको मिलने वाला नहीं है. 2022 में कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर मुगेंरीलाल के सपने देख रही है. बीजेपी सरकार के काम से प्रदेश जनता खुश है. 2022 में एक बार फिर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.