देहरादूनः उत्तराखंड में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद सबसे पहले बंशीधर भगत गढ़वाल और कुमाऊं भ्रमण पर निकले थे, जिसके बाद आज वापस लौट कर वे पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ले रहे हैं.
गढ़वाल कुमाऊं दौरे से वापस लौटे प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की और प्रदेश के विविध मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उत्तराखंड में गठित भाजपा की नई कार्यकारिणी की आज प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पहली बैठक करने जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश भ्रमण के उन्होंने 36 विधानसभाओं में लोगों के दिलों को टटोला और संगठन के प्रति लोगों की अपेक्षा और प्रतिक्रिया के बारे में बारीकी से जायजा लिया.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका, विद्युत दरों में 13.31 फीसदी की होगी बढ़ोतरी
प्रदेश भ्रमण से वापस लौट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ईटीवी भारत से इस दौरे का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के लिए बेहद अनुकूल माहौल है और लगातार संगठन और मजबूत होता जा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज की कार्यकारिणी में वह आगामी रणनीति को लेकर अहम विचार विमर्श करने जा रहे हैं.